रोहतास : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में खुले में शौच से मुक्ति अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला प्रशासन 15 अगस्त तक जिले को खुले में शौच से मुक्ति की श्रेणी में लाना चाह रहा है. इसी क्रम में ओडीएफ की टीम देखकर खुले में शौच कर रहे, दो बच्चों ने तालाब में छालांग लगा दी. बताया जा रहा है कि टीम से छिपने के लिए कई लोग तालाब में कूदे थे, लेकिन, दो बच्चे बाहर नहीं निकल पाये और तालाब में डूबने से मौत होने कीखबर तेजी से फैल गयी,हालांकिदोनों बच्चों को बाद में सकुशल बरामद कर लिये जाने की सूचना मिली है. इससे पहले इस मामले को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे दो को जाम कर दियाथा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
सीतामढ़ी : खुले में शौच कर रहे 16 को डीएम ने पकड़ा, जानिए फिर क्या हुआ?
जानकारी के मुताबिक खुले में शौच से मुक्ति यानी ओडीएफ की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. खुले में शौच करते पकड़े जाने पर लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, इसी जुर्माने से बचने के लिए दोनों बच्चों ने तालाब में छलांग लगा दी, और तालाब में डूब गये. मामला सासाराम के चेनारी के खुर्माबाद के कुदरा नदी का बताया जा रहा है. उसी के आस-पास कुछ लोग शौच कर रहे थे. उसके बाद ओडीएफ की टीम ने उन्हें खदेड़ दिया. भागने के क्रम में कुछ लोग नदी में कूद गये. बाकी लोग बाद में नदी से निकल भागे लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. लोगों का कहना है कि ओडीएफ की टीम उनके साथ ज्यादती कर रही है. सूचना के बाद जिला प्रशासन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा रहे हैं.
इससे पूर्व, बिहार के सीतामढ़ी जिले में इस अभियान के तहत 600 से ज्यादा लोगों के गिरफ्तार होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी में कई लोगों को जेल भेज दिया गया है और हिरासत में लिए गये लोगों से जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : जमुई स्टेशन पर नक्सलियों का तांडव, गेट मैन को किया अगवा, रात भर परिचालन प्रभावित