7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कारखाना खुलवाने के लिए किया चक्का जाम

लगभग चार घंटे तक बाधित रहा गया-मुगलसराय रेलखंड अधिकारियों ने एक अप्रैल 2018 तक रेल कारखाना खोलवाने का दिया आश्वासन डेहरी सदर : डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाना खोलवाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी अपने समर्थकों के साथ पाली गुमटी के समीप रेल ट्रैक पर बैठ कर धरना दिये. […]

लगभग चार घंटे तक बाधित रहा गया-मुगलसराय रेलखंड
अधिकारियों ने एक अप्रैल 2018 तक रेल कारखाना खोलवाने का दिया आश्वासन
डेहरी सदर : डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाना खोलवाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक प्रदीप कुमार जोशी अपने समर्थकों के साथ पाली गुमटी के समीप रेल ट्रैक पर बैठ कर धरना दिये. पूर्व विधायक व उनके समर्थकों द्वारा रेल चक्का जाम किये जाने से इसके कारण अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन लगभग चार घंटे तक बाधित रहा. बरवाडीह-डेहरी पैसेंजर ट्रेन सोन पुल पर खड़ी रही और कैमूर जिले के कर्मनाशा स्टेशन के समीप मालगाड़ी ट्रेन दुर्घटना स्थल पर गया की तरफ से जा रही क्रेन स्पेशल ट्रेन घंटों सोन नगर स्टेशन पर खड़ी रही.
घटना में शामिल लोग कीर्तन भजन शुरू कर दिये. घटना स्थल पर आरपीएफ इस्पेक्टर व स्टेशन प्रबंधक अशीम कुमार ने धरनार्थियों को समझाने का काफी प्रयास किये, परंतु पूर्व विधायक व उनके समर्थकों के आगे अधिकारियों की एक नहीं चली. रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा एक अप्रैल 2018 तक रेल कारखाना खुलवाने के मिले आश्वासन के बाद पूर्व विधायक व उनके समर्थकों ने रेल ट्रैक को खाली किया.
पूर्व विधायक ने कहा कि एक अप्रैल तक रेल कारखाना नहीं खुलने पर दो अप्रैल को पुन: धरना दिया जायेगा. हालांकि, इस जाम से मुगलसराय-सासाराम स्टेशन के बीच कर्मनाशा स्टेशन के समीप मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद सवारी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करा दिये जाने से उक्त रेल खंड पर चक्का जाम का कोई खास असर नहीं पड़ा.
पूर्व विधायक प्रदीप जोशी ने कहा कि रेल कारखाना नहीं खुलने से लोगों में आक्रोश है. अगर उक्त कारखाना खुल जाता, तो इस क्षेत्र के हजारों बरोजगारों को रोजगार मिल जाता. कारखाना खोलने के नाम पर केवल सत्ताधारी दल के नेताओं व अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित रेलवे कारखाना का निरीक्षण कर गलत बयान दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बीते दो फरवरी को भी रेल कारखाना खुलवाने के लिए मेरे नेतृत्व में दिये गये धरने के दौरान दो अगस्त तक कारखाना खुलने का रेल अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कारखाना नहीं खुलने के बाद रेल चक्का जाम का आज सफल अायोजन किया गया. आज भी रेल अधिकारियों द्वारा रेल कारखाना खोलने का आश्वासन दिया गया है. उक्त तिथि तक रेल कारखाना नहीं खोले जाने पर पुन: रेल चक्का जाम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें