27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये पार्षदों को चाहिए नया कार्यपालक पदाधिकारी

नगर पर्षद के 19 पार्षदों ने इओ को हटाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की मुख्य पार्षद को दिये पत्र में पार्षदों ने इओ की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद के नयी सरकार के गठन के जुम्मे-जुम्मे चार दिन (करीब दो माह) हुए हैं कि पार्षदों का एक बड़ा […]

नगर पर्षद के 19 पार्षदों ने इओ को हटाने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की
मुख्य पार्षद को दिये पत्र में पार्षदों ने इओ की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी
सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद के नयी सरकार के गठन के जुम्मे-जुम्मे चार दिन (करीब दो माह) हुए हैं कि पार्षदों का एक बड़ा धड़ा कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है.
40 में से 19 पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें हटाने की मांग की है. इसके लिए पार्षदों ने मुख्य पार्षद से विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षदों में उप मुख्य पार्षद विजय महतो, कलावती देवी, वीरेंद्र प्रसाद चौरसिया, रेखा गुप्ता, धनवंता देवी, धर्मशीला देवी, शैलेश कुमार, मंजू देवी, कृष्ण प्रसाद, सुनिता देवी, रवींद्र कुमार गुप्ता, इम्तेयाज हुसैन, विंध्याचली देवी, अंजू देवी, सचिन कुमार, अब्दुल बारी, राजीव कुमार रंजन, संगीता देवी व बलवीर सिंह शामिल हैं.
गौरतलब है कि नयी सरकार के गठन के बाद से ही कार्यपालक पदाधिकारी और नगर पार्षदों में अनबन सुनी जा रही थी. कार्यपालक पदाधिकारी के तबादले की खबर पर कुछ शांति थी. लेकिन, तबादला रूकने की खबर मिलते ही पार्षद गोलबंद होने लगे.
इसकी आशंका प्रभात खबर ने पहले ही व्यक्त की थी. गौरतलब है कि 9 जून को नगर पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ था. सशक्त स्थायी समिति का गठन 28 जून को हुआ था. तब से लेकर अब तक नप बोर्ड या सशक्त स्थायी समिति किसी की भी बैठक नहीं हुई है. जो नगर पर्षद में सबकुछ ठीक नहीं है कि ओर इंगित कर रहा था. जिसका परिणाम आज निकला. पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को हटाने की मांग कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें