Advertisement
दो दिन तक हड़ताल व प्रदर्शनों का दौर
सासाराम कार्यालय : दो दिनों तक जिले के सरकारी कार्यालयों में लगभग काम ठप रहेंगे. विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने आगामी 29 व 30 जून को हड़ताल का एलान किया है. हड़ताल से पहले 28 जून की शाम शहर में मशाल जुलूस निकालेंगे और अगले दो दिनों तक कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना व प्रदर्शन करेंगे. इसकी […]
सासाराम कार्यालय : दो दिनों तक जिले के सरकारी कार्यालयों में लगभग काम ठप रहेंगे. विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने आगामी 29 व 30 जून को हड़ताल का एलान किया है. हड़ताल से पहले 28 जून की शाम शहर में मशाल जुलूस निकालेंगे और अगले दो दिनों तक कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना व प्रदर्शन करेंगे. इसकी तैयारी में संगठन के लोग जुट गये हैं.
बिहार राज्य अराजपत्रित कार्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला मंत्री ललन सिंह ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल होने की साथियों से अपील की है. हड़ताल से पूर्व 28 जून की शाम मशाल जुलूस में शामिल होने का आह्वान किया है.
दोनों महासंघों के साथ अन्य संगठनों के हड़ताल में जुड़ने से जिले के सरकारी कार्यालयों में कार्य ठप होने की संभावना बन गयी है. वहीं शहर के मुख्य चौराहे पोस्ट ऑफिस व कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन से दो दिनों तक गहमागहमी के माहौल की संभावना बन गयी है.
क्यों हो रही है हड़ताल
महासंघों के साथ बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ बिना शर्त कार्यपालक सहायकों को नियमित करने, मानदेय निर्धारण में विसंगति दूर करने, सरकारी कर्मचारियों के समरूप सेवा शर्त का लाभ देने आदि मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि हड़ताल में सभी साथी भाग लेंगे. उधर रोहतास जिला जलछाजन कर्मचारी संघ ने भी समान कार्य के लिए समान वेतन, भयादोहन, उत्पीड़न, ट्रेड यूनियन अधिकार, सेवा नियमित करने आदि मांगों को लेकर दो दिनों के हड़ताल की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement