Advertisement
सैकड़ों वृद्धों को डेढ़ वर्ष से नहीं मिली पेंशन
पार्षदों के पास पहुंच वृद्ध महिलाएं लगा रहीं फरियाद डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद क्षेत्र में वृद्धा पेंशन नहीं मिलने का टेंशन सैकड़ों पेंशनधारियों को सता रहा है. पिछले डेढ़ वर्ष से वैसे वृद्ध महिला-पुरुष जनप्रतिनिधियों व सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा कर थक चुके है. नयी नगर सरकार बनने के बाद वृद्धों में एक […]
पार्षदों के पास पहुंच वृद्ध महिलाएं लगा रहीं फरियाद
डेहरी कार्यालय : नगर पर्षद क्षेत्र में वृद्धा पेंशन नहीं मिलने का टेंशन सैकड़ों पेंशनधारियों को सता रहा है. पिछले डेढ़ वर्ष से वैसे वृद्ध महिला-पुरुष जनप्रतिनिधियों व सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा कर थक चुके है. नयी नगर सरकार बनने के बाद वृद्धों में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है. नव निर्वाचित पार्षदों के घर जाकर पेंशन नहीं मिले लोगों की भीड़ लग रही है. वार्ड 11 की पार्षद कलावती देवी के आवास पर बुधवार को करीब आधा दर्जन महिलाओं ने अपना फरियाद सुनाया.
75 वर्षीय देवरातो देवी, 72 वर्षीय रामदेईया देवी, 70 वर्षीय शिव कुमारी देवी आदि ने बताया कि पूर्व पार्षद के पास हम सभी बीते डेढ़ वर्ष में कई बार गये लेकिन आज तक हमारा पेंशन नहीं मिला. नयी पार्षद से उम्मीद जगी है. इस लिए इनके पास फरियाद करने पहुंचे है. पार्षद कलावती देवी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जिस किसी कमी से आप सबों का पेंशन बंद हुआ है उसे दूर कराते हुए आपको पेंशन की राशि दिलवायी जायेगी. पार्षद ने वार्ड के सभी निवासियों से अपील किया कि आप किसी भी जायज काम के लिए किसी को भी नाजायज तरीके से पैसा न दें. आपका सभी का काम जरूर पूरा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement