28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में व्यवस्था सुधारने को लेकर हुई बैठक रही बेनतीजा

सासाराम कोर्ट : न्यायालयों के कामकाज को लेकर ब्याप्त असंतोष को लेकर रोहतास जिला विधिक संघ की सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही. संघ के अध्यक्ष राममूर्ति सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगरानी समिति की हुई गत 29 सितंबर की बैठक में बार से जुड़े समिति के सदस्यों की रही भूमिका की जानकारी […]

सासाराम कोर्ट : न्यायालयों के कामकाज को लेकर ब्याप्त असंतोष को लेकर रोहतास जिला विधिक संघ की सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही. संघ के अध्यक्ष राममूर्ति सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगरानी समिति की हुई गत 29 सितंबर की बैठक में बार से जुड़े समिति के सदस्यों की रही भूमिका की जानकारी संघ के वकीलों ने मांगी थी.

उक्त बैठक संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार द्वारा जिला जज के न्यायालय की व्यवस्था को लेकर निगरानी समिति के समक्ष दिये गये आवेदन को लेकर उठे सवालों पर विचार विमर्श के लिए बुलायी गयी थी. बैठक में संघ के अध्यक्ष राममूर्ति सिंह, निगरानी समिति के अधिवक्ता सदस्य त्रिवेणी सिंह, कन्हैया पांडेय व हिरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निगरानी के बैठक में उठे मुद्दों की जानकारी देते हुए कहा कि उक्त न्यायालय के काम काज में कुछ सुधार दिख रहा है. हालांकि, संघ के अधिवक्ता सदस्य समिति के सदस्यों के जवाब से असंतुष्ट दिखे. गौरतलब है कि वर्तमान में न्यायालयों के काम काज को लेकर आये दिन सवाल उठते रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें