17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल के एप्रोच कम रहने से होती है दुर्घटनाएं

मीनापुर पंचायत के बेरिया गांव में

बायसी. प्रखंड के मीनापुर पंचायत के बेरिया गांव में प्रधानमंत्री सड़क पर बने पुल का एप्रोच कम होने पर अक्सर छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है. इसे लेकर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शकीलूर्र रहमान ने मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण कार्य विभाग को आवेदन दिया. उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि फटकी चौक से चहट जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में ग्राम बैरिया ईदगाह के निकट निर्माण हो रहे पुल एवं एप्रोच रोड के कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया. बताया कि कुछ दिन पहले सड़क ढलाई का कार्य हुआ है और अभी से ही सड़क का कंक्रीट निकल रहा है. पुल के दोनों तरफ जो एप्रोच सड़क है, उसकी लंबाई काफी कम है . इस कारण गाड़ी के चढ़ाव में अक्सर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. एप्रोच के दोनों और मिट्टी भी नहीं दिया गया है. इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह से पूछने पर बताया कि पुल के निकट सड़क अतिक्रमण कर रखा हुआ है. अतिक्रमण के कारण संवेदक द्वारा मिट्टी नहीं दिया गया है. अभी एप्रोच का काम पूरा नहीं हुआ है. बारिश के मौसम के कारण जल्द से जल्द पुल पर आवागमन शुरू कर दिया गया है. बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद एप्रोच का काम पुनः किया जाएगा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें