7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौचमुक्त होंगी 127 पंचायतें 1270 उत्प्रेरकों का किया गया चयन

पूर्णिया : शनिवार को उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित हुई. हर घर शौचालय निर्माण निश्चय के तहत इस वित्तीय वर्ष में 127 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसके तहत कसबा, भवानीपुर, जलालगढ़ एवं […]

पूर्णिया : शनिवार को उप विकास आयुक्त रामशंकर की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित हुई. हर घर शौचालय निर्माण निश्चय के तहत इस वित्तीय वर्ष में 127 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इसके तहत कसबा, भवानीपुर, जलालगढ़ एवं केनगर प्रखंड को पूर्णरूप से तथा शेष प्रखंडों के आठ-आठ पंचायतों में शौचालय निर्माण करा कर खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा.

डीडीसी ने बताया कि जन जागरूकता लाने के लिए 1270 उत्प्रेरकों का चयन कर लिया गया है. उनके माध्यम से चयनित पंचायतों में शौचालय निर्माण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. शौचालय निर्माण के लिए पंचायतवार, प्रखंडवार एवं अनुमंडलवार निर्धारित साप्ताहिक लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन का निर्देश डीडीसी ने अधिकारियों को दिया. शौचालय बना चुके सभी परिवारों को देय अनुदान राशि का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

हर-घर बिजली योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया जाना है. ऐसे 3164 परिवारों को चिह्नित किया गया है. बैठक में बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत जिला में कुल 703 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है. इसमें से 229 आवेदन अग्रसारित किया गया है. बैंक द्वारा अबतक 72 आवेदन स्वीकृत तथा सात अस्वीकृत किये गये हैं. 25 आवेदकों को वास्तविक रूप से राशि मुहैया करायी गयी है. उप विकास आयुक्त ने जिला अग्रणी प्रबंधक को स्वीकृत किये गये शत प्रतिशत आवेदकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ के अलावा कार्यपालक अभियंता विद्युत रमेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें