पूर्णियाः वार्ड पार्षद पवन रेखा कुमारी ने कहा कि एसइसीसी में दावा, आपत्ति का कार्य प्रारंभ किया गया है लेकिन अचानक वार्ड पार्षद को बिना पूर्व कोई सूचना दिये कर्मचारी किस क्षेत्र में काम कर रहे हैं यह नहीं उसे कोई देखने वाला नहीं है. चूंकि वार्ड पार्षद के क्षेत्र में काम करने की कोई सूचना नहीं दिया जा रहा है. कर्मचारी तक कहते हैं कि कोई जरूरी नहीं है वार्ड पार्षद को बताना.
पुन: पूर्व की भांति एसइसीसी में त्रुटि रहने एवं लोगों को इससे वंचित रहने की आशंका है और न ही दावा आपत्ति लेने या जमा करने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. निश्चित रूप से यह वार्ड पार्षद का अपमान और पुन: एसइसीसी में त्रुटि होने की संभावना है. श्रीमान से नम्र निवेदन है कि एसइसीसी में पारदर्शिता और त्रुटि टीम बनाने के लिए वार्ड पार्षद को सूचना देना एवं एसइसीसी में दावा, आपत्ति की व्यवस्था वार्ड में ही करने की कृपा की जाये.