21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

पूर्णियाः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्णिया जिले के सभी प्रखंड, नगर शिक्षकों का वेतन दिसंबर 13, जनवरी एवं फरवरी 2014 का वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. अब दुकानदार भी नियोजित शिक्षकों को उधार […]

पूर्णियाः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्णिया जिले के सभी प्रखंड, नगर शिक्षकों का वेतन दिसंबर 13, जनवरी एवं फरवरी 2014 का वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. अब दुकानदार भी नियोजित शिक्षकों को उधार देने से मुकरने लगे हैं.

नियोजित शिक्षकों का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ससमय वेतन आवश्यक है लेकिन जिला शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवनाथ रजक के घोर लापरवाही के चलते नियोजित शिक्षकों को ससमय वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जबकि राज्य सरकार के द्वारा वेतन मद में पर्याप्त राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इस बात की जानकारी कई बार आवेदन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया एवं डीपीओ स्थापना क ो अवगत कराता रहा है. फिर भी समय पर वेतन भुगतान नहीं करना कहां तक उचित है.

समान हिंदुओं का पर्व होली है जिसको ध्यान में रख कर यथाशीघ्र वेतन भुगतान कराया जाना चाहिए. जिलाध्यक्ष श्री जायसवाल ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि नियोजित शिक्षकों की दयनीय स्थिति देखते हुए होली से पहले वेतन भुगतान कराने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता है तो संघ मजबूर होकर आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते समय संघ के कोषाध्यक्ष धनानंद मंडल, उपाध्यक्ष गणोश यादव, पूर्णिया नगर अध्यक्ष राजीव रंजन भारती, जिला मीडिया प्रभारी रमण कुमार, अभिषेक पंकज, विनोद कुमार बिहारी एवं सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें