समीक्षा बैठक में बिल में सुधार के लिए कैंप लगाने का फरमान
Advertisement
खपत से ज्यादा बिजली बिल पर भड़के मंत्री
समीक्षा बैठक में बिल में सुधार के लिए कैंप लगाने का फरमान 16 अप्रैल से बिजली विभाग लगायेगा शिविर बैसा : बुधवार को प्रखंड सभागार में समीक्षात्मक बैठक में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बिजली बिल में गड़बड़ी पर सख्त रुख दिखाया. मंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं. खपत से बहुत […]
16 अप्रैल से बिजली विभाग लगायेगा शिविर
बैसा : बुधवार को प्रखंड सभागार में समीक्षात्मक बैठक में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने बिजली बिल में गड़बड़ी पर सख्त रुख दिखाया. मंत्री ने कहा कि क्षेत्रवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं. खपत से बहुत ज्यादा बिजली बिल उन्हें आ रहा है. बिल में सुधार में देरी के कारण बिजली कटने की आशंका से वे परेशान रहते हैं. उन्होंने हुक्म दिया कि बिजली बिल में सुधार के काम में तेजी लायी जाये. मौके पर ही विभाग ने तय कि बिजली बिल में सुधार के लिए शिविर लगाया जायेगा. 16 अप्रैल से बौलान सब स्टेशन में शिविर लगाये जाने का निर्णय लिया गया, जो 18 अप्रैल तक लगाया जायेगा.
छात्रों और मरीजों के भोजन में मेन्यू पर बल : बैठक में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने मेन्यू के अनुसार मरीजों को भोजन देने की बात कही. उन्होंने सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिये. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत और भी बेहतर तरीके से सुधार लाने का निर्देश दिया. मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुचारू रूप से मध्याह्न भोजन चलाने का निर्देश दिया. साथ ही छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने पर जोर दिया.
सड़क व पुल निर्माण की गुणवत्ता की निगरानी
मंत्री ने अमौर एवं बैसा प्रखंड क्षेत्र में बनाये जा रहे सड़क एवं पुल कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी, वहीं मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को कार्य दिलाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. मंत्री ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत पंचायतों में विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है. लोगों की शिकायत है कि मनरेगा योजना की ज्यादातर राशि को रोजगार सेवक एवं मुखिया मिलकर बंदरबांट कर लेते हैं. सरकार इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करेगी. मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं कृषि पदाधिकारी को सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने हेतु कहा. इस मौके पर मुख्य रूप से भूमि उपसमाहर्ता बायसी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, रौटा थाना अध्यक्ष अकमल हुसैन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मेरी लता किस्कू, प्रोग्राम पदाधिकारी अख्तर हुसैन, कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर, प्रेम नाथ प्रसाद, शगलुर रहमान, अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement