19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बार दिया जा चुका है नोटिस

हाउसिंग कॉलोनी. 453 कब्जाधारियों पर होगा निष्कासन वाद दायर आवास विभाग की खाली पड़ी जमीन व फ्लैटों पर बड़ी संख्या में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का भी कब्जा है. कुछ दबंग किस्म के लोगों ने इन फ्लैटों पर कब्जा कर भाड़े पर भी लोगों को दे रखा है, जबकि असली आवंटी दर-दर की ठोकर खाने […]

हाउसिंग कॉलोनी. 453 कब्जाधारियों पर होगा निष्कासन वाद दायर

आवास विभाग की खाली पड़ी जमीन व फ्लैटों पर बड़ी संख्या में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का भी कब्जा है. कुछ दबंग किस्म के लोगों ने इन फ्लैटों पर कब्जा कर भाड़े पर भी लोगों को दे रखा है, जबकि असली आवंटी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.
पूर्णिया : हाउसिंग कॉलोनी की जमीन व फ्लैट पर वर्षों से कब्जा जमाये लोगों पर आवास बोर्ड ने शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है. हाउसिंग कॉलोनी में 453 कब्जाधारियों को चिह्नित कर लिया गया है. अब विभागीय कार्रवाई की अगली कड़ी में इन लोगों पर न्यायालय में निष्कासन वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता गुलाम सरवर ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों को भूखंड व फ्लैट खाली करने के लिए तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है. अतिक्रमण हटाने को लेकर विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक पूर्णरूप से अवैध कब्जा खाली नहीं हो जाता है. सदर एसडीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
स्वत: खाली करने लगे कब्जाधारी
आवास बोर्ड की विभागीय कार्रवाई के बाद हाउसिंग कॉलोनी के करीब एक दर्जन अवैध कब्जाधारियों ने स्वत: फ्लैट खाली कर दिये. सोमवार को अल्प आय वर्गीय फ्लैट में वर्षों से कब्जा जमाये लोगों ने स्वेच्छापूर्वक फ्लैट को खाली किया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि आवास बोर्ड के 52.20 एकड़ जमीन में निर्मित फ्लैट व खाली जमीन मिला कर कुल 991 भूखंड है. इनमें 453 भूखंडों व फ्लैट पर अवैध कब्जा है. निर्मित फ्लैट के अंतर्गत उच्च आय वर्गीय 44, मध्यम आय वर्गीय 92, निम्न आय वर्गीय 276 एवं अल्प आय वर्गीय 100 फ्लैट हैं. जबकि 268 भूखंडों में उच्च आय वर्गीय 68, मध्यम आय वर्गीय 151 एवं निम्न वर्गीय 49 भूखंड है. इसके अलावा कमर्शियल 50 भूखंड हैं. शेष खाली जमीन पार्क व अन्य विकास के लिए सुरक्षित है.
जल्द ही होगी जमीन की मापी
आवास विभाग के पास 52.20 एकड़ जमीन है, लेकिन उक्त जमीन पर अवैध रूप से लोगों द्वारा वर्षों से कब्जा कर रखा गया है. विभाग हर हाल में 52.20 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना चाहता है. इसके लिए जमीन की मापी करने की योजना बन चुकी है. 10 फरवरी को पूर्व अंचल के सीओ को मापी के लिए आवेदन दिया गया है. इसकी प्रतिलिपि एसडीएम को भी भेजी गयी है. शीघ्र ही आवास बोर्ड के जमीन की मापी प्रारंभ की जायेगी.
कार्रवाई से मचा हड़कंप, कई अवैध कब्जाधारियों ने छोड़ा कब्जा
एसडीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
बहुत से लोगों ने फ्लैटों पर कब्जा कर दे रखा है भाड़े पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें