परिजन पड़े रहे झाड़-फूंक के चक्कर में, हालत बिगड़ जाने पर ले गये अस्पताल
Advertisement
कुत्ते के काटने से डेढ़ वर्षीया बच्ची की मौत
परिजन पड़े रहे झाड़-फूंक के चक्कर में, हालत बिगड़ जाने पर ले गये अस्पताल जेएलएनएमसीएच में हुई बच्ची की मौत भवानीपुर : कुत्ता के काटने से सोनमा निवासी सुशील ऋषि के डेढ़ वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की शनिवार को मौत हो गयी. परिवार के मुखिया बलजोड़ी ऋषि ने बताया कि होली के दिन उनकी पोती […]
जेएलएनएमसीएच में हुई बच्ची की मौत
भवानीपुर : कुत्ता के काटने से सोनमा निवासी सुशील ऋषि के डेढ़ वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी की शनिवार को मौत हो गयी. परिवार के मुखिया बलजोड़ी ऋषि ने बताया कि होली के दिन उनकी पोती कोमल को कुत्ता ने काट लिया था. जिसको गांव में ही जड़ी एवं झाड़-फूंक करवाया. झाड़-फूंक करने वालों ने बताया कि अब उसका विष उतर गया है, लेकिन शुक्रवार को उसके शरीर में जहर फैलना शुरू कर दिया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया प्राथमिक इलाज के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया से भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बलजोड़ी ऋषि जब भवानीपुर पीएचसी सोमवार को पहुंचे और उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा ॅप्रकाश मिश्रा से संपर्क किया
तो उन्होंने कहा परिवार के सभी सदस्य को एआरभी का सूई लेना होगा. परिवार के सभी 14 सदस्य सोमवार को सूई लेने पहुंचे गये. डा मिश्रा ने सभी को एआरभी की सूई दिया और उन्होंने कहा 5 सूई लेना होगा क्योंकि बच्चा परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाया होगा सूई की तिथि निर्धारित कर दिया गया और कहा की निर्धारित तिथि को आम सूई लेना अनिवार्य है नहीं तो किसी को शरीर में जहर फैल सकता है. मौके पर डा एस के चौधरी, डा आर एन सिन्हा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement