कार्रवाई . शराब पीने व बेचने के आरोप में 17 लोग धराये
Advertisement
ससुर ने शराबी दामाद को कर दिया पुिलस के हवाले
कार्रवाई . शराब पीने व बेचने के आरोप में 17 लोग धराये उत्पाद विभाग व पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर नशे में व शराब के साथ 17 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं मझेली निवासी मो इरफान ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे दामाद को पुलिस के हवाले कर दिया. रानीपतरा : मुफस्सिल थाना […]
उत्पाद विभाग व पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर नशे में व शराब के साथ 17 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं मझेली निवासी मो इरफान ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे दामाद को पुलिस के हवाले कर दिया.
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझेली निवासी मो इरफान ने अपने दामाद को नशे की हालत में मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया. अनुसार मो इरफान मझेली निवासी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी जरीना खातून का विवाह मो मरतेज रानीगंज सुनौली निवासी से छह साल पूर्व हुआ था. उसकी बेटी कुछ दिनो से मायके में रह रही थी. एक माह पूर्व उसका दामाद आया व रोजाना नशे की हालत में उसकी बेटी के साथ मारपीट पर उतारू हो जाता था. सोमवार को भी दोपहर में दारू पीकर पत्नी के साथ मारपीट की. उसके बाद नशे की हालत में अपने दोनों हाथ पर चाकू से वार कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रूपौली. थाना क्षेत्र के कदम टोला के पास नशे की हालत में तीन लीटर 500 ग्राम देसी शराब के रूपौली पुलिस ने फैजूद रहमान उर्फ पप्पू खान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इसकी पुष्ट करते हुए बताया कि रूपौली पुलिस की गश्ती गाड़ी बसगरहा जा रही थी कि कदम टोला के पास सड़क पर भवानीपुर से आ रहे युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने उसे मौके पर ही उसे पकड़ लिया और युवक को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के लिए धमदाहा ले गया जहां उसकी शराब पीने की पुष्टि की गयी. गिरफ्तार युवक रूपौली थाना के बसगराहा ग्राम का है.
अमौर प्रतिनिधि के अनुसार, उत्पाद विभाग व अमौर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया. शराब के नशे में धुत फकिरटोली निवासी लखन शर्मा को हलालपुर चौक से उत्पाद विभाग एवं अमौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सअनि बीरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement