पूर्णिया : मौसम की बेरूखी को देखते हुए मौसम विभाग ने सीमांचल में अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश और तूफान की आशंका जतायी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने प्रखंड और अनुमंडल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
प्रशासन ने 12 घंटे तक चौकस रहने की अपील जिलेवासियों से की है. मौसम वैज्ञानिक अनंत शंकर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में मौसम बिगड़ने का असर सीमांचल पर पड़ा है. गुरुवार को दोपहर तक मौसम साफ हो जाने की संभावना है. इधर, तूफान की आशंका को देखते हुए किसानों के होश उड़ गये हैं. मकई, केला और गेहुं की फसल बुरी तरह चौपट हो सकती है. दो दिनों से बूंदाबांदी और तेज हवा से किसान पहले से बेचैन हैं. मौसम विभाग के अलर्ट ले उनकी बेचैनी और बढ़ा दी है. इस महीने में दूसरी बार मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.