रफ्तार की मार. बच्चा जा रहा था आइसक्रीम खरीदने
Advertisement
जुगाड़ गाड़ी से कुचल कर मौत, सड़क पर उतरे लोग
रफ्तार की मार. बच्चा जा रहा था आइसक्रीम खरीदने सड़कों पर जुगाड़ गािड़यां मौत बन कर दौड़ रही हैं. बुधवार को रानीपतरा में आइसक्रीम खरीदने जा रहे बालक को जुगाड़ गाड़ी ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बच्चे की लाश को सड़क पर […]
सड़कों पर जुगाड़ गािड़यां मौत बन कर दौड़ रही हैं. बुधवार को रानीपतरा में आइसक्रीम खरीदने जा रहे बालक को जुगाड़ गाड़ी ने कुचल दिया. इससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बच्चे की लाश को सड़क पर रख जाम कर जम कर हंगामा किया.
रानीपतरा : बुधवार को दोपहर तीन बजे के करीब जियागाछी बहरी टोला के पास जुगाड़ गाड़ी ने एक बच्चे को कुचल दिया. इस हादसे में घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. इससे से आक्रोशित लोगों ने बेलौरी-सुनौली सड़क मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध कर दिया और शव के साथ टायर जलाकर प्रदर्शन किया. तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक हंगामा चलता रहा.
मृत मनीष कुमार (08) भोगाकरियात पंचायत के जियागाछी बहरी टोला निवासी राजकुमार राजवार का पुत्र था. ग्रामीणों के अनुसार, सड़क के किनारे आइसक्रीम का ठेला लगा था. मनीष आइसक्रीम लेने के लिए जैसे ही सड़क पर बढ़ा कि तेज रफ्तार से मझेली से महेंद्रपुर जा रही जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आ गया. एस्बेस्टस व पाइप लदा रहने के कारण चालक जुगाड़ गाड़ी को मोड़ नहीं पाया व बच्चे को कुचलते हुए निकल गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर जुगाड़ गाड़ी को पकड़ा.
जब ड्राइवर को ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया, तो बगल के एक व्यक्ति ने उसे भगा दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित अनंत कुमार सिंह के घर पर धावा बोलकर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीण शव के साथ सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर, झाड़ी आदि रखकर उसमें आग लगा दी. इस दौरान बेलौरी-सुनौली मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गयी. बच्चे की मौत के बाद उसके पिता राजकुमार राजवार,
मां गीता देवी काे रोते-कलपते देखकर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के एसआइ विनय कुमार दूबे, एसआइ सुरेश कुमार, एएसआइ शंभुनाथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रबुद्धजनों की मदद से पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू किया. समाचार लिखे जाने तक स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही थी.
भोगाकरियात पंचायत के जियागाछी बहरी टोला के पास हुई दुर्घटना
बेलौरी-सुनौली मार्ग पर टायर जलाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित करने में मशक्कत करती रही पुलिस
तीन घंटे के िलए घर छोड़ कर गये शिक्षक, डेढ़ लाख के सामान चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement