डगरूआ : प्रखंड अंतर्गत बेलगच्छी व डगरूआ पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें पांच सौ से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के संदर्भ में बीपीएम सुमित कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार मद्य निषेध एवं खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिए रैली का आयोजन किया गया.
इसमें स्वच्छ एवं नशामुक्त गांव बनाने के लिए रैली में जागरूकता से जुड़े नारे भी लगवाये गये. साथ ही जीविका दीदियों को जागरूकता से संबंधित कई आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर आगामी 8 मार्च को डगरूआ में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मौके पर विकास कुमार, संजय कुमार, नूतन, सचिन, रंजना आदि उपस्थित थे.