13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

पूर्णिया : जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा ली गयी. बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर मरंगा पुलिस ने पहुंचकर उक्त परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महेश छात्र महेश कुमार जानकीनगर थानाक्षेत्र के […]

पूर्णिया : जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा ली गयी. बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर मरंगा पुलिस ने पहुंचकर उक्त परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महेश छात्र महेश कुमार जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक का निवासी है.

थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि अभियुक्त महेश कुमार अपने भाई बलविंदर कुमार, जो वास्तविक परीक्षार्थी हैं, के बदले परीक्षा दे रहा था. जांच के क्रम में वह मौके पर ही पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महेश के अलावा बलविंदर पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पालियों में कुल 325 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. सोमवार को दोनों पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है. प्रथम पाली में 17 हजार 428 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 16007 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. 186 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए. परीक्षा के दौरान डीइओ मिथिलेश प्रसाद, डीपीओ रतीश कुमार झा, डीपीओ विजय कुमार झा ने विभिन्न केन्द्रों का जायजा लिया.

बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार. मैट्रिक परीक्षा छठे दिन भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई . तीनों परीक्षा केन्द्र से अबतक एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं है. आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय में प्रथम पाली में आवंटित 408 में तीन अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में 154 में से 154 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. वहीं गोरेलाल मेहता महाविद्यालय में प्रथम पाली में 374 में से 10 तथा द्वितीय पाली में 398 में से दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि सुमरित उवि की प्रथम पाली में 516 में से दो तथा द्वितीय पाली में आवंटित 341 में से तीन अनुपस्थित रहे. तीनों केंद्रों का सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जायजा लिया. एसडीएम ने बताया कि तीनों केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु प्रशासन कटिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें