पूर्णिया : जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा ली गयी. बिजेंद्र पब्लिक स्कूल में चल रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर मरंगा पुलिस ने पहुंचकर उक्त परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महेश छात्र महेश कुमार जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक का निवासी है.
थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि अभियुक्त महेश कुमार अपने भाई बलविंदर कुमार, जो वास्तविक परीक्षार्थी हैं, के बदले परीक्षा दे रहा था. जांच के क्रम में वह मौके पर ही पकड़ लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महेश के अलावा बलविंदर पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पालियों में कुल 325 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. सोमवार को दोनों पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की खबर नहीं है. प्रथम पाली में 17 हजार 428 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 139 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 16007 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. 186 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए. परीक्षा के दौरान डीइओ मिथिलेश प्रसाद, डीपीओ रतीश कुमार झा, डीपीओ विजय कुमार झा ने विभिन्न केन्द्रों का जायजा लिया.