पंकज झा
पूर्णिया : सावधान, ह्वाट्सएप पर ब्लॉक मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है. इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. पूर्णिया कॉलेज के छात्र व वेबसाइट डेवलपर 21 वर्षीय अजित झा ने ह्वाट्सएप में ब्लॉक प्राइवेसी बग होने का खुलासा किया है. उसने इसकी जानकारी फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट के हेल्प सेंटर को दी है, जहां इस बग को समाप्त करने का प्रयास जारी है.
क्या है ब्लॉक प्रायवेसी बग
अजित झा के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट ह्वाट्सएप में जब हम किसी नंबर को ब्लॉक करते हैं, तो नियमानुसार हम उन्हें मैसेज नहीं भेज सकते हैं. न ही किसी प्रकार का संपर्क कर सकते हैं. यह व्हाट्सएप की ब्लॉक प्राइवेसी है. अजित ने दावा किया है कि जब हम ह्वाट्स एप चैट एप को ऑनलाइन रखते हैं, तभी यह ब्लॉक प्राइवेसी काम करता है, लेकिन जब ऑफ लाइन यानि डाटा बंद करते हैं, तो ब्लॉक नंबर को भी मैसेज चला जाता है. ऑफलाइन में ब्लॉक प्राइवेसी काम नहीं करता है. यही ह्वाट्सएप चैट का ब्लॉक प्राइवेसी बग है.
इस बग से कई खतरे
अजित ने बताया कि इस ब्लॉक प्राइवेसी बग से लड़कियों, छात्राओं व महिलाओं को परेशानी होगी, क्योंकि जिसे वह ब्लॉक कर चुकी होंगी, उस नंबर से ऑफ लाइन में मैसेज आ-जा सकता है. इससे महिलाओं की प्राइवेसी भंग हो सकती है. मोबाइल चोरी होने के बाद भी डाटा चोरी व प्राइवेसी भंग होने का भय बरकरार रह सकता है.