दबंगई. अररिया में मछली मारने के विवाद में दबंगों ने घर से खींच-खींच कर महादलितों को पीटा, एक दर्जन घायल
Advertisement
भाकपा माले व खेमस के दो नेताओं की हत्या
दबंगई. अररिया में मछली मारने के विवाद में दबंगों ने घर से खींच-खींच कर महादलितों को पीटा, एक दर्जन घायल विलाप करते महादलित परिवार के लोग. सोमवार को दोनों नेताओं का शव मिलने से भड़का आक्रोश चार को चक्का जाम व िबहार बंद करने का आह्वान आक्रोशित परिजनों ने रेशमलाल चौक के पास रानीगंज-सुपौल मार्ग […]
विलाप करते महादलित परिवार के लोग.
सोमवार को दोनों नेताओं का शव मिलने से भड़का आक्रोश
चार को चक्का जाम व िबहार बंद करने का आह्वान
आक्रोशित परिजनों ने रेशमलाल चौक के पास रानीगंज-सुपौल मार्ग को किया जाम
डीएम व प्रभारी एसपी के आश्वासन पर माने पीड़ित
इधर पूिर्णया में भूमि विवाद में महिला की हत्या
बीकोठी (पूिर्णया) : रघुवंशनगर ओपी क्षेत्र स्थित नाथपुर पंचायत के गोढ़ीयारी में रविवार की रात 30 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. गोढ़ियारी निवासी बुद्धन शर्मा की पत्नी ललीता देवी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में सोमवार को गांव से पूरब दिराडीह के निकट खेत से बरामद किया गया. घटना की सूचना लोगों को तब मिली जब सोमवार की सुबह लोग खेत की ओर गये और एक खेत में लाश देखा. हत्या की वजह भूमि विवाद बतायी जाती है. सोमवार की सुबह शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष
श्री मेहता, एएसआइ राधाकृष्ण पासवान, अर्जुन राम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस एच फाकरी भी घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसके अलावा एक लोटा भी पाया गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि ललिता देवी शौच के लिए घर से निकली थी. ललिता देवी के पति बुद्धन शर्मा गुलाबबाग में मजदूरी का काम करते हैं जो घटना की रात अपने घर पर मौजूद नहीं थे. ललिता देवी के साथ उनके तीन बच्चे घर पर थे. पति बुद्धन शर्मा ने हत्या की
वजह भूमि विवाद बताते हुए गांव के ही सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसमें सोमन मंडल उर्फ दारा सिंह, राजेंद्र मंडल, मंटून मंडल, पिंटू मंडल, मंजूला देवी, निर्मला देवी एवं फंटूस मंडल का नाम शामिल है. इधर पुलिस ने मंटून मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य अभियुक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement