काला धंधा. अवैध प्रसव गृह के संचालकों ने बनाया नया िठकाना
Advertisement
नर्स बनी डॉक्टर, झोपड़ी में संचालित हो रहे प्रसव गृह
काला धंधा. अवैध प्रसव गृह के संचालकों ने बनाया नया िठकाना जिला मुख्यालय में अवैध रूप से दर्जनों अवैध प्रसव गृह का हो रहा संचालन सिटी में मामले का हुआ भंडाफोड़, कार्रवाई सिफर सफेदपोशों के संरक्षण में संचालित होते हैं ऐसे अवैध प्रसव गृह पूर्णिया : प्रभात खबर की ओर से अवैध प्रसव गृहों के […]
जिला मुख्यालय में अवैध रूप से दर्जनों अवैध प्रसव गृह का हो रहा संचालन
सिटी में मामले का हुआ भंडाफोड़, कार्रवाई सिफर
सफेदपोशों के संरक्षण में संचालित होते हैं ऐसे अवैध प्रसव गृह
पूर्णिया : प्रभात खबर की ओर से अवैध प्रसव गृहों के खिलाफ चलायी गयी मुहिम के बाद विभागीय कार्रवाई हुई और उसके बाद से लाइन बाजार के प्रसव माफियाओं ने अपना नया ठिकाना बना लिया है. ऐसे माफिया अपना नया ठिकाना सिटी, बेलौरी व उफरैल में बना चुके हैं. इस मामले का रविवार को खुलासा तब हुआ,जब सिटी में बहला-फुसला कर प्रसव के लिए लायी जा रही महिला ने सड़क किनारे ही एक बच्चे को जन्म दे दिया. इस मामले में स्थानीय लोगों ने दो पुरुष एवं एक महिला सरगना को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आश्चर्य इस बात का है कि अब तक इन माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. न ही इस मामले को विभाग ने ही अब तक संज्ञान लिया है. जो पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान है.
सड़क किनारे प्रसव होने के बाद खुली पोल : रविवार को सदर अस्पताल से प्रसव का झांसा देकर सिटी स्थित अवैध प्रसव गृह में प्रसव कराने ले जा रहे एक महिला ने सिटी हाई स्कूल चौक के समीप ही सड़क किनारे बच्चे को जन्म दे दिया. स्थानीय लोग जब हकीकत जानने महिला के परिजनों के पास पहुंचे तो इस धंधे में लिप्त दो लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में मधुबनी का संजीव कुमार उर्फ बब्लू सिंह व रौटा के मो सोहेल बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार हो-हंगामे के बीच तथाकथित नर्स प्रसूता के ऑटो में बैठ कर भागने में सफल रही. हालांकि कथित नर्स संगीता को भी बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि झोपड़ीनुमा नव निर्मित घर से पुलिस एक बेड के साथ सर्जिकल सामान भी बरामद किया है.
आश्चर्य इस बात का है कि इतना कुछ होने के बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. न ही इस मामले को स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान में लिया है. मिली जानकारी अनुसार धराये गये लोग पोस्टमार्टम रोड के अवैध प्रसव घर के संचालकों में से एक है. जो विभागीय छापेमारी के बाद से सिटी में अपना धंधा शिफ्ट कर लिया था. इसी प्रकार उफरैल चौक व बेलौरी चौक के इर्द गिर्द प्रसव माफियाओं ने अपना नया सेंटर बना कर गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है.
सिटी स्थित अवैध प्रसव गृह, जहां हुई छापेमारी.
प्रभात खबर ने चलायी थी मुहिम विभाग ने दिया था कार्रवाई का संकेत
नवंबर माह में प्रभात खबर ने अवैध प्रसव गृह व पैथोलॉजी के विरुद्ध अभियान चलाया था. जिसमें 11 नवंबर से 15 नवंबर तक इस आशय की खबरें लगातार प्रकाशित की गयी थी. तब विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का संकेत दिया था. जिसके लिए छापेमारी टीम गठित कर गोपनीय तरीके से कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी थी. प्रशासन के सहयोग से 01 दिसंबर को लगभग डेढ़ दर्जन संस्थानों में ऐसे छापेमारी की गयी थी. मुख्यत: बिहार टॉकिज रोड व पोस्टमार्टम रोड में छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी के बाद से ऐसे अवैध संचालक अपने-अपने अवैध सेंटर को छोड़ कर फरार हो गया था.
नहीं हुई अब तक प्राथमिकी : अवैध प्रसव गृह व पैथोलॉजी के खिलाफ विभागीय छापेमारी के एक माह बीत चुके हैं. छापेमारी में चिन्हीत सेंटरों के खिलाफ अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जिससे प्रसव माफियाओं के हौंसले तो बुलंद हुए ही हैं, साथ ही विभागीय कार्य प्रणाली पर भी अब सवाल उठना शुरु हो गया है. वहीं दूसरी ओर हैरानी की बात यह है कि पुलिस की ओर से भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि सदर थाना की ओर से तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस की मानें तो समस्या यह है कि अब तक मामले में कोई शिकायकर्ता सामने नहीं आया है.
छापेमारी हुए सेंटरों पर जल्द होगी प्राथमिकी
अवैध प्रसव घरों व पैथोलॉजी पर विभाग की ओर से प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही छापेमारी किये गये सेंटरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
डॉ प्रमोद झा, एसीएमओ, पूर्णिया
मामले में तीन लोगों से थाने में पूछताछ की जा रही है. लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं किया है. ऐसे में शिकायत का इंतजार किया जा रहा है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement