रानीपतरा/पूर्णिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलोरी एनएच 31 स्थित छड़ फैक्टरी के पास सोमवार की रात हुई अगलगी में एक टायर दुकान, सैलून एवं होटल जल कर राख हो गया. घटना में करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. जानकारी अनुसार दीपक साह पिता ईश्वर साह हासदा सिंघिया चौक निवासी की टायर दुकान से आग की शुरुआत हुई.
इसकी चपेट में बगल में स्थित विनोद होटल एवं चंदन ठाकुर का सैलून भी आ गया. इसके अलावा एक घर भी जला है. जानकारी अनुसार बिजली की शाॅर्ट सर्किट से आग लगी है. दुकान एवं घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे भी, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. घटनास्थल पर पहुंच कर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जायजा लिया. वही वार्ड पार्षद विश्वजीत कुमार उर्फ मुन्ना ने भी पीड़ित दुकानदारों से मिल कर उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गयी है.