पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने पटना-इंदौर रेल दुर्घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है. श्री कुशवाहा ने कहा कि दुख की घड़ी में वे मृतकों के परिजन के साथ हैं. साथ ही उन्होंने केंद्रीय रेलमंत्री से मृतक के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.
दिल्ली रवाना होने से पहले रविवार को सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र की रेल समस्याओं के बाबत वे सोमवार को केंद्रीय रेलमंत्री से मिलेंगे. इसी दौरान वे लिखित आवेदन सौंप कर मुआवजे की भी मांग करेंगे. श्री कुशवाहा ने मुआवजे के अलावा घटना की उच्चस्तरीय जांच की भी मांग किया है. उन्होंने कहा है कि वे केंद्रीय रेलमंत्री से इस बाबत मांग करेंगे.