10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की ‘चाय’ की सबने ली चुस्की

-वीडियो कांफ्रेस में लगी रही भीड़ पूर्णियाः पूर्णिया के खीरू चौक स्थित चाय दुकान पर नरेंद्र मोदी के गुड गवर्नेस मुद्दे पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंस देखने के लिए भीड़ लगी रही. दिन ढलने के साथ-साथ भीड़ बढ़ रही है. फुटपाथ पार्लियामेंट नामक इस कार्यक्रम में जब-जब देश के विभिन्न भागों के सवालों का मोदी जवाब […]

-वीडियो कांफ्रेस में लगी रही भीड़

पूर्णियाः पूर्णिया के खीरू चौक स्थित चाय दुकान पर नरेंद्र मोदी के गुड गवर्नेस मुद्दे पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंस देखने के लिए भीड़ लगी रही. दिन ढलने के साथ-साथ भीड़ बढ़ रही है. फुटपाथ पार्लियामेंट नामक इस कार्यक्रम में जब-जब देश के विभिन्न भागों के सवालों का मोदी जवाब देते वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रोताओं द्वारा तालियों से मोदी के जवाब का स्वागत किया जाता.

सफल टेक्नोलॉजी, राजनीति, शिक्षा, टैक्स सिस्टम, सस्ती बिजली, स्कील डेवलपमेंट, मैन पावर, लॉ एंड ऑर्डर, प्रतिभा, लास्ट लाइन डेलेवरी सिस्टम , शोध संस्थानों, पालिसी बनाने में विश्वविद्यालय की भूमिका, यातायात व्यवस्था, आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार आदि पर नरेंद्र मोदी के जवाब को उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर स्वागत किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप दास, भाजपा जिला महामंत्री मृगेंद्र देव, राजू मंडल, महिला मोरचा प्रदेश उपाध्यक्ष रीना मलिक, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह, युवा मोरचा महामंत्री परितोष भारती, युवा मोरचा जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, शिक्षा मंच प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एस एम झा, युवा मोरचा नगर अध्यक्ष श्रीओम, सहकारिता मंच जिला महामंत्री नीरज क्रांति, महिला मोरचा की लक्ष्मी गुप्ता, हेमंत कुमार, प्रकाश सिंह एवं मिथिलेश पोद्दार के अलावा श्रोताओं की भीड़ लगी रही.

लोगों ने खूब सराहा

नमो के कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा. इस तरह का हाईटेक कार्यक्रम पहली बार पूर्णिया में आवामी तरीके से हेमंत टी-स्टॉल पर देखा. इस तरह की भीड़ कभी चाय दुकानदार शिवचंद्र ने नहीं देखा. वे बड़ी खुश थे. पांच बजे संध्या से लगातार आठ बजे तक चाय की दौर चलता रहा. करीब दो सौ लोगों ने चाय की चुस्की ली.

ज्ञात हो कि शहर के खीरू चौक पर हेमंत टी-स्टॉल को भाजपा वालों ने नमो के कार्यक्रम के नाम से रजिस्टर्ड किया था. वहां 04:30 बजे प्रोजेक्टर एवं एलईडी के चार सेट लगा दिये गये थे. 05:00 बजते-बजते भीड़ काफी जमा हो गयी. 05:15 तक भाजपा के भी कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गयी. 06:30 बजे तक भीड़ काफी शबाब पर था.

संध्या 06:15 के बाद जैसे ही नमो एलईडी के परदे पर आये वैसे ही लोगों ने जम कर तालियां बजायी. 07:15 के बाद जैसे ही पटना की बारी आयी तो लोग मचल उठे. चाय छोड़ कर सभी टीवी के परदे से चिपक गये. हालांकि लोगों को विश्वास था कि पूर्णिया वासियों से भी नमो की बातचीत होगी. लेकिन ऐसा मौका नहीं मिल पाया. इस कार्यक्रम के आयोजक स्वयं टी-स्टॉल मालिक शिवचंद्र थे एवं भाजपा नेता एसएम झा थे. इन्हीं दोनों आयोजकों ने वहां की व्यवस्था की थी.

लोगों ने कहा

रामबाग के पंकज कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी मजेदार रहा. यह काफी हाइटेक कार्यक्रम था. सोनू कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें कई राजनीतिक बातें मालूम हुई. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मोदी की वाकपटुता उसे बहुत भाया. भाजपा की महिला नेत्री रीणा मल्लिक एवं सुनीता सिंह ने काफी प्रभावशाली कहा. उन्होंने कहा कि इस तरह चौक पर चाय पीने का अंदाज पहली बार महसूस किया. मोदी के अगले कार्यक्रम में भी वे लोग बड़ी संख्या में चाय के साथ होने वाले कार्यक्रम में आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें