पूर्णिया : मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मप्र में सीमी के अाठ आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कई सवाल उठाये. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह इस बात […]
पूर्णिया : मधेपुरा सांसद सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मप्र में सीमी के अाठ आतंकियों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कई सवाल उठाये. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह इस बात के पक्षधर हैं
कि सभी आतंकियों को जेल न भेज कर उनकी हत्या कर दी जाये. लेकिन इसकी राजनीति नहीं होनी चाहिए. श्री यादव बुधवार की शाम मुख्यालय स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सूबे में सत्ता और विपक्ष मिल कर दंगा फैला रहे हैं. दंगों की न्यायिक जांच हुई तो जदयू के कई विधायक भी जेल की सलाखों के भीतर होंगे. किशनगंज, पूर्णिया और मधेपुरा में हुए दंगे बता रहे हैं कि यहां गृह युद्ध जैसी समस्या की नींव पड़ चुकी है. सांसद ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की ब्रांडिंग होना अच्छी बात है. लेकिन एक शहीद के घर सीएम अथवा सरकार के किसी मंत्री का नहीं पहुंचना दुखद है.
सिमी के आतंकियों…
कहा कि महुआ के पी-1 रैंक का सैनिक दबाव के कारण आत्महत्या करता है और केंद्र सरकार उड़ी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का गुण अभी भी गा रही है. देश में सैनिक और व्यवस्था का इस प्रकार राजनीतिक इस्तेमाल निंदनीय कृत्य है.
आधे घंटे के प्रेसवार्ता के दौरान सांसद ने कई विवादास्पद बयान भी दिये. उन्होंने राजनेताओं की तुलना रावण से की तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सनकी बताया. इसके अलावा राज्य सरकार को भी उन्होंने अपराधियों के सरकार की संज्ञा दी. श्री यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लिये जाने पर एतराज जताया. मौके पर उपमहापौर संतोष यादव, छात्र नेता राजेश यादव, नवनीत सिंह, राजीव कुमार भारती आदि मौजूद थे.