पुलिस व दो पत्रकारों के बीच हुई झड़प
Advertisement
लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजेता होंगे पुरस्कृत
पुलिस व दो पत्रकारों के बीच हुई झड़प लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य. पूर्णिया : एक स्थानीय न्यूज चैनल के दो पत्रकारों के साथ वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस से झड़प हो गयी. बात हाथापाई तक ही नहीं रही, पत्रकारों की पिटाई भी कर दी गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस की […]
लोगों को समझाते एसडीपीओ व अन्य.
पूर्णिया : एक स्थानीय न्यूज चैनल के दो पत्रकारों के साथ वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस से झड़प हो गयी. बात हाथापाई तक ही नहीं रही, पत्रकारों की पिटाई भी कर दी गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठी से एक पत्रकार घायल हो गया. घटना गुरुवार की दोपहर पॉलिटेक्निक चौक के निकट हुई. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पत्रकारों के समर्थन में पॉलिटेक्निक चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क को कुछ देर तक जाम कर दिया. मौके पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह एवं मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और यातायात बहाल कर दी गयी.
घटना को लेकर एसडीपीओ श्री श्री साह ने बताया कि पत्रकार के बाइक को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोका गया था. इस बाबत पुलिस व दोनों पत्रकारों के बीच बाताबाती हुई. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों से पूछताछ में बताया गया कि बाइक रोकने को कहा गया था. इसी से आक्रोशित एक पत्रकार ने पुलिसकर्मी का गिरेवान पकड़ कर कार्रवाई की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement