27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीछे हटा कृषि विभाग पुलिस के हाथ खाली

खाद प्रकरण. जब्ती के चार िदन बीत गये गुलाबबाग में खाद जब्ती के बाद मामला और उलझ गया है. पुिलस अब तक मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति का पता नहीं लगा पायी है. चार दिन बाद भी पुिलस के हाथ खाली हैं. पूर्णिया : गुलाबबाग में अवैध खाद की बरामदगी के चार दिन बीत चुके हैं […]

खाद प्रकरण. जब्ती के चार िदन बीत गये

गुलाबबाग में खाद जब्ती के बाद मामला और उलझ गया है. पुिलस अब तक मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति का पता नहीं लगा पायी है. चार दिन बाद भी पुिलस के हाथ खाली हैं.
पूर्णिया : गुलाबबाग में अवैध खाद की बरामदगी के चार दिन बीत चुके हैं और पुलिस उन्हीं चार अभियुक्तों के इर्द-गिर्द है, जो भाड़ा और रोजगार के चक्कर में बलि का बकरा बन गया है. वहीं पांचवां शख्स मोबाइल वाला और छठा शख्स जो मास्टरमाइंड हो सकता है, वह पुलिस की नजर से अभी भी दूर है. ऐसे में अब पुलिस के साथ-साथ कृषि विभाग की मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं. दूसरी ओर नामजद फर्म मिथिला ट्रेडर्स दरभंगा के प्रोपराइटर मनीष केडिया के कुछ खास सिपहसालार घटना के दिन ही पूर्णिया पहुंच चुके हैं
और लीपापोती के खेल में जुट गये हैं. कथित रूप से चालान का गायब होने की कहानी भी इसी लीपापोती के प्रयास का हिस्सा माना जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि 23 सितंबर को तकरीबन चार बजे दो शख्स को सदर थाना के इर्द-गिर्द देखा गया, जो सफेद स्कॉर्पियो से पहुंचा था. वहीं दोनों शख्स बाद में कृषि विभाग के इर्द-गिर्द भी देखा गया है. इसके अलावा शहर के कुछ राजनीतिक और प्रभावशाली चेहरे भी इस लीपापोती के प्रयास के हिस्सा बन चुके हैं.
पुराने ढर्रे पर चल रहा कृषि विभाग : अवैध खाद मामले में कृषि विभाग बैकफुट पर नजर आ रहा है. दरअसल कृषि विभाग इस बार भी अपने पुराने ढर्रे पर चलना चाह रहा था, जिसमें नकली व अवैधा खाद पकड़े जाने पर केवल खानापूर्ति की जाती है और मामला अंतत: दब जाता है. लेकिन इस बार मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण दूसरा मोड़ ले चुका है. कृषि विभाग एक ओर तो नीरज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर को दोषी मानते हुए थाना में आवेदन दिया है तो दूसरी ओर विभागीय स्तर की कार्रवाई के मामले में खामोश है. दूसरी ओर पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हालांकि पहले दिन ही पुलिस ने रहस्यमय मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले लिया था. इसके बावजूद अब तक वह मोबाइल वाला शख्स पुलिस की पहुंच से दूर है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी से की गयी शिकायत : अवैध खाद का मामला पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग चुका है. जिला राजद अध्यक्ष आलोक कुमार ने मामले को लेकर सोमवार को डीएम पंकज कुमार पाल से मिल कर नीरज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर नीरज खेमका की गिरफ्तारी की मांग की थी तो दूसरी तरफ मंगलवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दूरभाष पर बातचीत कर मामले की जानकारी दी. श्री कुमार ने बताया कि श्री यादव ने कहा है कि खाद के काले कारोबार में जुटे हुए लोग, चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शे नहीं जायेंगे. श्री कुमार ने कहा कि किसानों के हित के लिए इस बार आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. खाद प्रकरण में स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर राजद शिष्टमंडल बुधवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेगा.
गुलाबबाग से मिथिला ट्रेडर्स के पूर्व से हैं संबंध
मिथिला ट्रेडर्स का गुलाबबाग से कई वर्षों से कारोबारी रिश्ता रहा है. गुलाबबाग में मिथिला ट्रेडर्स के संबंध और कई लोगों के साथ बताये जा रहे हैं. गुलाबबाग के खाद के बाजार में मनीष केडिया की अच्छी पकड़ मानी जाती है. बताया जाता है कि गुलाबबाग के कुछ व्यवसायियों से न केवल केडिया के व्यापारिक रिश्ते हैं, बल्कि अब पारिवारिक स्तर के रिश्ते भी कायम हो चुके हैं.
जिन लोगों का कारोबारी रिश्ता रहा है, उसकी अगर समुचित पड़ताल की जाये तो मामला का खुलासा हो सकता है. जानकारों का मानना है कि मिथिला ट्रेडर्स चूंकि पुराना कारोबारी है, इसलिए चालान के स्तर पर घालमेल की कम ही संभावना है. वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अगर चालान गायब है तो उसकी दूसरी कॉपी तो मिथिला ट्रेडर्स के पास होगी, फिर पड़ताल क्यों नहीं हो रही है.
मिथिला ट्रेडर्स का गुलाबबाग से कई वर्षों से कारोबारी रिश्ता रहा है. गुलाबबाग में मिथिला ट्रेडर्स के संबंध और कई लोगों के साथ बताये जा रहे हैं. गुलाबबाग के खाद के बाजार में मनीष केडिया की अच्छी पकड़ मानी जाती है. बताया जाता है कि गुलाबबाग के कुछ व्यवसायियों से न केवल केडिया के व्यापारिक रिश्ते हैं, बल्कि अब पारिवारिक स्तर के रिश्ते भी कायम हो चुके हैं.
जिन लोगों का कारोबारी रिश्ता रहा है, उसकी अगर समुचित पड़ताल की जाये तो मामला का खुलासा हो सकता है. जानकारों का मानना है कि मिथिला ट्रेडर्स चूंकि पुराना कारोबारी है, इसलिए चालान के स्तर पर घालमेल की कम ही संभावना है. वहीं सवाल यह भी उठ रहे हैं कि अगर चालान गायब है तो उसकी दूसरी कॉपी तो मिथिला ट्रेडर्स के पास होगी, फिर पड़ताल क्यों नहीं हो रही है.
अगर चालान गायब है, तो उसकी दूसरी कॉपी तो मिथिला ट्रेडर्स के पास होगी, फिर पड़ताल क्यों नहीं कर रही है पुिलस
दरभंगा के िमथिला ट्रेडर्स के गुलाबबाग में हैं कइयों से संबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें