पूर्णिया : अगस्त माह के अंत तक जिले के 1122 उपभोक्ताओं के बीच 2.51 लाख 53 हजार रुपये बकाया है. विभाग की ओर से बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली हेतु कार्रवाई की जा रही है. इनमें शहरी से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता है. अगस्त माह में 33 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं 101 के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस चलाये गये हैं. जानकारी देते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवा देने हेतु विभाग प्रयासरत है, परंतु समय पर उपभोक्ता बकाये बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो सुविधा मुहैया करना कठिन होगा. उन्होंने बताया कि सर्वाधिक बकाया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां कुल 66.74 लाख बिल बकाया है. बताया कि जिले में कुल 1122 बकायेदारों के लाइन काट दिये गये हैं.
इनमें पूर्णिया पूर्व के 71, पूर्णिया पश्चिम के 80, लाइन बाजार के 111, ग्रामीण क्षेत्र के 79, डगरूआ के 68, केनगर के 49, कसबा के 54, श्रीनगर के 48, जलालगढ़ के 35, खुश्कीबाग के 57, गुलाबबाग के 71, बायसी के 54, अमौर के 39, बैसा के 29, धमदाहा के 65, भवानीपुर के 39, रूपौली के 45, बनमनखी-1 के 52, बनमनखी-2 के 40 एवं बीकोठी के 36 बकायेदार हैं.