स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को किया गया सम्मानित
Advertisement
शहीद दिवस पर याद किये गये जिले के वीर सपूत
स्वतंत्रता सेनानी के परिवार को किया गया सम्मानित पूर्णिया : अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को टाउन हॉल स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों को संगठन की ओर […]
पूर्णिया : अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को टाउन हॉल स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया. इस अवसर पर पूर्णिया के स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया. संगठन के सचिव अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में पूर्णिया जिले के वीर सपूतों ने 27 अगस्त को कुरबानी दी थी.
इसके बाद कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ शंखनाद फूंका था. कहा कि यह मौका ऐसे ही वीर सपूतों को नमन करने का है. उद्देश्य यह है कि नयी पीढ़ी जिले के वीर सपूतों से भलीभांति वाकिफ हो सके. छात्राओं ने राष्ट्रगान व राष्ट्रभक्ति गीत गाये. मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, रंजन सिंह, गौतम वर्मा, बबीता चौधरी, जयप्रकाश केसरी, आस नारायण चौधरी, गुंजन वर्मा, राजेश कुमार दास, दीव्य प्रकाश मंडल, गोपाल ठाकुर, दिलीप मेहता, सीता देवी, अवधेश कुमार झा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement