11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी व दंडाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्ति

बिहार के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया निर्देश पूर्णिया : जिले में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. छापेमारी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमंडल स्तर से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल विद्युत अभियंता के अनुरोध पर उपलब्ध कराया जाना है. उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल द्वारा जिले […]

बिहार के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया निर्देश

पूर्णिया : जिले में विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा. छापेमारी के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनुमंडल स्तर से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल विद्युत अभियंता के अनुरोध पर उपलब्ध कराया जाना है. उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया है.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित विद्युत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व में वृद्धि एवं एटी एंड सी नुकसान कम करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इस आलोक में विद्युत चोरी के रोकथाम हेतु विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत जिले में छापेमारी अभियान चलाया जाना है. इसे सफल बनाने हेतु विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एवं प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता तथा कनीय अभियंता साप्ताहिक रूप से छापेमारी अभियान चलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें