Advertisement
प्रॉपर्टी डीलर के घर लाखों की डकैती
पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के बक्साघाट रोड स्थित कौशिक नगर में एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर पांच लाख नकद, जेवरात तथा बर्तन व अन्य सामान लेकर फरार हो गया. घटना गुरुवार देर रात लगभग 01:20 बजे की है. गृहस्वामी श्याम राय द्वारा घटना […]
पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के बक्साघाट रोड स्थित कौशिक नगर में एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर पांच लाख नकद, जेवरात तथा बर्तन व अन्य सामान लेकर फरार हो गया. घटना गुरुवार देर रात लगभग 01:20 बजे की है. गृहस्वामी श्याम राय द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही एसपी निशांत कुमार तिवारी, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित सदल-बल घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी का निर्देश दिया. वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम से भी मदद ली गयी.
20 मिनट में दिया घटना को अंजाम : गृहस्वामी के अनुसार घर के मुख्य दरवाजे को कुल्हाड़ी से प्रहार कर तोड़ दिया और आठ लोग अंदर घुस कर उन्हें जगाया और कहा कि घर में रखे एक करोड़ रुपये लाकर दो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे. आठ लोगों में एक के हाथ में राइफल, तीन के हाथ में कट्टा और अन्य चार के हाथ में क्रमश: कुल्हाड़ी, दबिया, बसुल्ला व लोहे के रड थे.
इसके अलावा सभी के हाथ में बांस का फट्टा भी था. गृहस्वामी ने बताया कि उनके अलावा घर में पत्नी व एक लड़की को अपराधियों ने बंधक बना लिया और उन्हें लगातार फट्टी से मारता रहा. जान के भय से उन्होंने घर में रखे पांच लाख रुपये लाकर दे दिया. अपराधियों ने उनके हाथ की अंगुलियों के सोने की अंगुठियों व पत्नी के जेवर भी उतरवा लिये.
बताया कि घर में रखा कांसा का लगभग 70 किलो बर्तन व बेटी का नया लैपटॉप भी ले लिया. इसके अलावा अपराधियों ने घर में रखे चार मोबाइल को तोड़ डाला. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घर में रुपये व कीमती सामान ढूंढ़ने के लिए सभी कमरे के सामान को बिखेर दिया. उन्होंने बताया कि अपराधी करीब 01:40 बजे हथियार का भय दिखाते हुए फरार हो गये. उन्होंने बताया कि डकैती में करीब 10 लोग शामिल थे, जिसमें आठ लोग घर के अंदर घुसे थे.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. अपराधियों के बाबत कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुए हैं. शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement