19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवीन अमानुल्लाह ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

अमौर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य परवीन अमानुल्लाह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया. वे सबसे पहले अमौर प्रखंड के हरिपुर, विशनपुर एवं मच्छहट्टा पहुंची और बाढ़ से हुई तबाही के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद वे बैसा प्रखंड का दौरा किया. जहां […]

अमौर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य परवीन अमानुल्लाह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया. वे सबसे पहले अमौर प्रखंड के हरिपुर, विशनपुर एवं मच्छहट्टा पहुंची और बाढ़ से हुई तबाही के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद वे बैसा प्रखंड का दौरा किया. जहां लोगों ने बताया कि सरकार के स्तर पर सहायता के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.

वे बायसी के चंदगामा, हरिणतोड़ आदि क्षेत्रों का भी दौरा किया. दौरा से लौट कर वे जिलाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराने समाहरणालय पहुंची, लेकिन डीएम पंकज कुमार पाल से मुलाकात नहीं हो सकी. पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती अमानुल्लाह ने कहा कि बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है और प्रशासनिक स्तर पर कुछ खास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के फसलों को व्यापक तौर पर नुकसान पहुंचा है. उसकी भरपाई जल्द से जल्द होनी चाहिए. इस मौके पर अवधेश झा, लालबाबू सहनी, आबिद हुसैन, आलोक सिन्हा, मुन्ना मुस्तफा, बंटी कुमार, शीला झा, नफीस हैदर, हरिओम सिंह, हबीबुर रहमान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें