समस्या. गुलाबबाग मंडी कीचड़ व पानी की मंडी में तब्दील, कारोबार प्रभावित
Advertisement
मंडी का दो-तिहाई हिस्सा जलमग्न
समस्या. गुलाबबाग मंडी कीचड़ व पानी की मंडी में तब्दील, कारोबार प्रभावित दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गुलाबबाग मंडी तालाब बन गयी है. अगर जल्द ही यहां से पानी की िनकासी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करायी गयी तो िकसान, व्यवसायी व कारोबािरयों को घाटा होगा ही यहां रखा लाखों का अनाज […]
दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण गुलाबबाग मंडी तालाब बन गयी है. अगर जल्द ही यहां से पानी की िनकासी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करायी गयी तो िकसान, व्यवसायी व कारोबािरयों को घाटा होगा ही यहां रखा लाखों का अनाज भी सड़ जायेगा.
पूर्णिया : पिछले दो दिनों तक हुई बारिश के बाद गुलाबबाग मंडी की सूरत बदल गयी है. मंडी का दो तिहाई हिस्सा जलमग्न हो चुका है. टूटी सड़कों पर बरसात का पानी जमा है और यही हाल रहा तो मंडी में कारोबार ठप होना तय माना जा रहा है. जलजमाव से मंडी के अंदर चारों तरफ झील सा नजारा बना हुआ है. जल निकासी के सारे रास्ते अवरुद्ध है और कोशिश भी नदारद है. ऐसे में अगर कुछ घंटे भी मूसलधार बारिश होती है, तो जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में मंडी समिति में किसान व्यापारी एवं कारोबारियों का व्यापार तो ठप पड़ेगा ही लाखों का अनाज भी सड़ जायेगा. जाहिर है कि व्यवसायियों के साथ-साथ किसान और मजदूर भी प्रभावित होंगे.
जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में मंडी समिति में किसान, व्यापारी व कारोबारियों का व्यापार तो ठप पड़ेगा ही लाखों का अनाज भी सड़ जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement