बायसी : रौटा थाना क्षेत्र के मीरपुर में हुए लूटकांड में शामिल दो अप्राथमिक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त किशनगंज जिला के कोचाधामन थाना अंतर्गत कठामठा का सोहेल आलम एवं सुकरना का मो शकील तथा रौटा थाना क्षेत्र के इमदादपुर का मो नैयर है. जानकारी देते हुए एसडीपोओ सुनीता कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार सोहेल आलम अंतर्जिला अपराधी है और इसका अपराधिक इतिहास रहा है.
कोचाधामन थाना कांड संख्या 147/04, ठाकुरगंज (पौआखाली) थाना कांड संख्या 237/08 एवं 239/08, पोठिया थाना कांड संख्या 182/08, अमौर थाना कांड संख्या 180/13 एवं 169/11 तथा अनगढ़ थाना कांड संख्या 04/12 का नामजद अभियुक्त है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसपी निशांत कुमार तिवारी के निर्देश टीम गठित की गयी थी.
टीम में रौटा थानाध्यक्ष विधानचंद्र, अमौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार एवं अवर निरीक्षक फिरदौस खां के अलावा रौटा थाना के सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल थे. उल्लेखनीय है कि 12 जून 2016 को रौटा थाना क्षेत्र के मीरपुर में सड़क लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. घटना के बाद कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू किया गया था.