पूर्णिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की देर शाम 8.30 बजे पूर्णिया पहुंचे. सीएम ने मुख्यालय स्थित जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया. सांसद संतोष कुशवाहा व विधायक विजय खेमका ने अतिथि गृह में सीएम का स्वागत किया. वे सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रमंडल के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक सुबह नौ बजे से निर्धारित है.
वहीं इसके बाद सीएम दोपहर 12:30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में जीविका समूह की दीदी को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में प्रमंडल के सभी चार जिलों से जीविका समूह की दीदी शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के सभी इलाकों में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर शहर के 50 विभिन्न स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. आम लोगों के लिए स्टेडियम में प्रवेश पिछले द्वार से होगा, जबकि सीएम सहित आला अधिकारी मुख्य द्वार से स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. मौके पर 500 से अधिक पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सीएम की सुरक्षा में 10 डीएसपी रैंक