21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल कर्मियों का हुआ भव्य स्वागत रेल यात्रियों व कर्मियों का स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

बनमनखी. अमान परिवर्तन पूरा होने के बाद पहली बार शुक्रवार को 12:50 बजे पूर्णिया से चल कर स्पेशल ट्रेन बनमनखी पहुंची. ट्रेन के इंतजार में हजारों लोग स्टेशन पर खड़े थे. ट्रेन का स्वागत गाजे-बाजे और पटाखे के साथ हुआ, मानो दरवाजे पर बरात पहुंची हो. ट्रेन रूकते ही लोगों ने ट्रेन के चालक और […]

बनमनखी. अमान परिवर्तन पूरा होने के बाद पहली बार शुक्रवार को 12:50 बजे पूर्णिया से चल कर स्पेशल ट्रेन बनमनखी पहुंची. ट्रेन के इंतजार में हजारों लोग स्टेशन पर खड़े थे. ट्रेन का स्वागत गाजे-बाजे और पटाखे के साथ हुआ, मानो दरवाजे पर बरात पहुंची हो. ट्रेन रूकते ही लोगों ने ट्रेन के चालक और गार्ड को फूलों से लाद दिया.
भाजपा कार्यकर्ता बैंड-बाजा के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम कर आतिशबाजी भी की. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव शालीग्राम ऋषि, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव, रंजीत सुरेखा, गोपाल सिंह, शांति पासवान, नटवर झा, कोशी विकास मोरचा के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार दास सचिव अशोक पोद्दार, संरक्षक देवनारायण रजक, श्यामदेव पासवान, दीपक वकिल के अलावा राष्ट्रीय जनतादल यू के सोना पासवान, भाजपा के अमितेश कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, संतोष चौरसिया एवं रंजीत कुमार उपस्थित थे.
राजनीति का अखाड़ा बना उद्घाटन कार्यक्रम
पूर्णिया. रेल परिचालन के उदघाटन के मौके पर कुव्यवस्था का आलम था. स्थिति यह थी कि न तो कोई नियम था और न कोई ठोस व्यवस्था ही नजर आ रही थी. रेलवे प्रशासन द्वारा राजनीतिक पार्टियों एवं गण्यमान्य लोगों को आमंत्रित तो कर लिया गया था, लेकिन बैठने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी थी. अलबत्ता कई खास व गण्यमान्य लोगों को खड़ा होकर कार्यक्रम समापन का इंतजार करना पड़ा. मीडिया की जगह पर राजनेताओं का कब्जा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें