14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा-पूर्णिया के बीच आज से दौड़ेगी रेलगाड़ी

पूर्णिया : पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर रेल परिचालन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु शुक्रवार काे मोतिहारी से रिमोट दबा कर करेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री होंगे. वहीं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष कुशवाहा, धमदाहा विधायक लेशी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका व बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार […]

पूर्णिया : पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर रेल परिचालन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु शुक्रवार काे मोतिहारी से रिमोट दबा कर करेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री होंगे. वहीं पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बतौर विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष कुशवाहा, धमदाहा विधायक लेशी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका व बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से 12 डिब्बे की स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 55571 खुलेगी जो बनमनखी तक जायेगी. शनिवार से पूर्णिया-सहरसा के बीच तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा.
तीन जोड़ी सवारी गाड़ी का होगा परिचालन : शनिवार से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सहरसा और पूर्णिया के बीच होगा. 11 जून से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में 55564 सवारी गाड़ी जो सहरसा से रात में एक बजे खुलेगी और पूर्णिया कोर्ट 3 बज कर 58 मिनट पर और पूर्णिया जंकशन 4 बज कर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
सहरसा-पूर्णिया के…
दूसरी 55572 सहरसा से सुबह 6 बजे खुलेगी और 8:50 बजे कोर्ट और 9:30 बजे पूर्णिया जंकशन पहुंचेगी. तीसरी गाड़ी 55584 सहरसा से 14:45 बजे खुल कर कोर्ट स्टेशन 17:41 व पूर्णिया जंकशन पर 18 बज कर 15 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं 55563 सवारी गाड़ी पूर्णिया जंकशन से सुबह 6 बजे में खुल कर 6:10 बजे कोर्ट स्टेशन और 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी. 55571 सवारी गाड़ी पूर्णिया जंकशन से 10:30 बजे खुल कर कोर्ट स्टेशन 10:40 बजे और सहरसा 14.00 बजे पहुंचेगी तथा 55589 सवारी गाड़ी संध्या 19:15 बजे पूर्णिया जंकशन से खुल कर 19:25 बजे को
र्ट स्टेशन व 22:45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
एक्सप्रेस ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार
शुक्रवार को पूर्णिया-बनमनखी रेलखंड के उद्घाटन के बाद शनिवार से महज तीन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सहरसा तक होगा. एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर अब भी संशय बरकरार है. गुरुवार को भी अधिकारियों ने इस बाबत कुछ भी स्पष्ट तौर पर बोलने से इनकार किया. कयास और चर्चा यह है कि राजरानी और जानकी एक्सप्रेस को एक सप्ताह के बाद परिचालित किया जायेगा. स्पष्ट है कि एक्सप्रेस ट्रेन की सवारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें