पूर्णिया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार की शाम पथ संचलन निकाल कर शहर का भ्रमण किया था. पथ संचलन कार्यक्रम रंगभूमि मैदान से आरंभ हुआ, जो शहर के गिरजा चौक, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक, लखन चौक होते हुए आरएनसाह चौक होकर सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा. सभी स्वयंसेवक गणवेश में थे.
पथ संचलन में सदर विधायक विजय खेमका भी शामिल थे. साथ में चल रहे खुली जीप में भारत माता और आरएसएस के संस्थापक डा हैड गवार की तसवीर के साथ भगवा ध्वज भी लहरा रहा था. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार प्रांत का 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग 24 मई से स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. पथ संचलन शिक्षा वर्ग का ही एक हिस्सा है, जिसमें स्वयंसेवक अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हैं.