पूर्णिया : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 03 के वर्तमान पार्षद आमोद सिंह को चुनाव में खड़ा नहीं होने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में वार्ड पार्षद का भतीजा शास्त्रीनगर निवासी प्रभाष कुमार सिंह ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में प्रभास ने कहा है
कि मंगलवार को शिवधाम मुहल्ला में चुनाव लड़ने को इच्छुक एक प्रत्याशी ने उनके साथ मारपीट किया. उसका बचाव करने वाले चंदन पासवान की भी पिटाई की गयी. कहा गया कि अगर उसका चाचा आमोद सिंह वार्ड 03 से चुनाव में खड़ा होगा तो बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है.