पूर्णिया : अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. इन घायलों में टीकापट्टी थाना के एक चौकीदार सुशील पासवान, बनमनखी थाना क्षेत्र की सिया कुमारी, मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा निवासी नीतू देवी, रानीपतरा के रामपुर डलिया निवासी करमा उरांव, अमौर थाना क्षेत्र के परसराय निवासी साजिदा खातून, बंगरा निवासी आफताब एवं अलाउद्दीन आंशिक रुप से घायल हुए हैं. सभी अलग-अलग स्थानों में घायल हुए है. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है.
अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल
पूर्णिया : अलग-अलग सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है. इन घायलों में टीकापट्टी थाना के एक चौकीदार सुशील पासवान, बनमनखी थाना क्षेत्र की सिया कुमारी, मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा निवासी नीतू देवी, रानीपतरा के रामपुर डलिया निवासी करमा उरांव, अमौर […]
शराब पिया व्यक्ति गिरफ्तार : पूर्णिया. उत्पाद विभाग द्वारा बुधवार की देर संध्या गश्ती के क्रम में कचहरी परिसर से शराब पीये एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते हुए विभाग के निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मरंगा थाना क्षेत्र के ठाडी निवासी संतोष कुमार मेहता है. उसकी जांच ब्रेथ एनलाइजर से की गयी. जिसमें पता चला कि उसने अल्कोहल का सेवन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement