10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोपड़ा बाजार स्थित डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा शुरू

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार स्थित पोस्टऑफिस को कोर बैंकिंग सेवा से लैस कर दिया गया है. इस सेवा का उद्घाटन प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डाक निरीक्षक विक्रम कुमार, डाक निरीक्षक फारबिसगंज संजीव कुमार चौधरी एवं उप डाकपाल विजय कुमार विमल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा […]

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार स्थित पोस्टऑफिस को कोर बैंकिंग सेवा से लैस कर दिया गया है. इस सेवा का उद्घाटन प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, डाक निरीक्षक विक्रम कुमार, डाक निरीक्षक फारबिसगंज संजीव कुमार चौधरी एवं उप डाकपाल विजय कुमार विमल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा केक काट कर की गयी.

कोर बैंकिंग सेवा की जानकारी उपलब्ध कराते हुए डाक अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि चोपड़ा बाजार स्थित यह डाक घर पूर्णिया प्रमंडल का 52 वां डाक घर होगा जिसमें कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि इस सेवा के तहत डाक घर के खाता धारकों को वह सारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी जो बैंकों में उपलब्ध होती है. इस योजना के तहत डाक घर के खाताधारी भारत वर्ष के किसी भी डाक घर में अपनी जमा राशि की निकासी तथा अपनी राशि को जमा कर सकेंगे.
बैंकों के एटीएम की तरह डाक घर खाता धारक को भी एटीएम सुविधा उपलब्ध करायेगी. जिसके उपयोग से ग्राहक बैंक तथा डाक घर के एटीएम से राशिक की निकासी कर पायेंगे. इसके अलावा बैंकों में ग्राहकों को उपलब्ध होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अब डाक घर के ग्राहक भी ले सकेंगे. चोपड़ा बाजार स्थित इस डाक घर में इन सारी सुविधाओं के उपलब्ध होने से डाक घर के खाताधारकों में खुशी का माहौल व्याप्त है. मौके पर सुभाष चौधरी, पंकज कुमार सहित सभी शाखा डाक पाल के अलावा सुभाष प्रसाद सिंह, मुरलीधर झा, सुभाष चंद्र झा उर्फ मुन्ना आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें