10 दिनों से बंद है चिकनी शरणार्थी प्राथमिक विद्यालय मीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिकनी शरणार्थी में अराजकता की स्थिति व्याप्त है. अराजकता का आलम यह है कि विद्यालय का संचालन सरकारी नियम के बजाय प्रधानाध्यापक की मर्जी से होता है. अब तो प्रधानाध्यापक की मनमर्जी की हद हो चुकी है. लिहाजा पोषक क्षेत्र के अभिभावक भी प्रधानाध्यापक की कारगुजारी से परेशान हैं. बावजूद शिक्षा विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो पा रहा है.मामले की शिकायत अधिकारियों से की गयी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. हैरानी की बात यह है कि बीते 10 दिनों से विद्यालय प्रधान पंकज कुमार मंडल विद्यालय नहीं पहुंचे हैं. प्रधान के पास ही विद्यालय के सभी कमरे की चाबी रहती है. लिहाजा बच्चों का एमडीएम भी 10 दिनों से बंद पड़ा है. ग्रामीणों की मानें तो श्री मंडल अपनी मर्जी से विद्यालय आते हैं और वापस चले जाते हैं. विद्यालय भवन निर्माण मद में वर्ष 2006 में ही राशि आयी, लेकिन आज भी भवन अधूरा है. विद्यालय में छात्रों की संख्या करीब 200 है. प्रभारी के अलावा दो शिक्षक अब्दुल रहीम अंसारी और संतोष कुमार पदस्थापित हैं. गांव के प्रबुद्ध लोगों द्वारा विभाग में कई बार शिकायत की गयी परंतु किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ. इस प्रकार दिनोंदिन विद्यालय का हाल बदहाल होते जा रहा है. स्थानीय सुबोध यादव, पप्पू यादव, रमण यादव, शिवम झा, अजीत कुमार, राजा कुमार, राजू मुर्मू, दीपक हासदा, मीना देवी, प्रमिला देवी आदि ने प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप लगाया है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि जांच कर विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. फोटो:-08 पूर्णिया 02परिचय:- बंद पड़ा विद्यालय
BREAKING NEWS
10 दिनों से बंद है चिकनी शरणार्थी प्राथमिक वद्यिालय
10 दिनों से बंद है चिकनी शरणार्थी प्राथमिक विद्यालय मीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चिकनी शरणार्थी में अराजकता की स्थिति व्याप्त है. अराजकता का आलम यह है कि विद्यालय का संचालन सरकारी नियम के बजाय प्रधानाध्यापक की मर्जी से होता है. अब तो प्रधानाध्यापक की मनमर्जी की हद हो चुकी है. लिहाजा पोषक क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement