27 आवेदन को किया गया निरस्त प्रतिनिधि4 धमदाहाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद व पंच सदस्यों के लिए आवेदनों की संवीक्षा गुरुवार को की गयी. इस क्रम में जिला परिषद के चार पदों के लिए सभी 58 आवेदन वैध पाये गये. वही पंच सदस्यों के 570 आवेदनों में से 15 आवेदन अवैध पाये गये. इससे पूर्व बुधवार की देर शाम मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के आवेदनों की संवीक्षा की गयी. मुखिया के 26 पद के लिए 291 आवेदनों में से 02 को अवैध करार दिया गया. जबकि सरपंच के सभी 186 आवेदन वैध पाये गये. वही पंचायत समिति सदस्य के भी सभी 274 आवेदन वैध पाये गये. वार्ड सदस्य पद के लिए किये गये 1264 में से 10 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया. इस प्रकार जिला परिषद के 58, मुखिया के 289, सरपंच के 186, पंचायत समिति सदस्य के 274, वार्ड सदस्य के 1254 तथा ग्राम कचहरी पंच के 555 प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में हैं. कुल 2616 प्रत्याशी चुनावी मैदान में शेष रह गये हैं. यहां शनिवार तक अभ्यर्थी नामांकन वापस ले सकेंगे. उसी दिन प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटित किया जाना है. मतदान 18 मई को होगा. इधर अनुमंडल के रूपौली व भवानीपुर के लिए लिए आवेदनों की संवीक्षा शनिवार तक होना है. यहां 11 अप्रैल तक अभ्यार्थी नामांकन वापस ले सकेंगे. उसी दिन प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटित किया जायेगा. मतदान 22 मई को होगा. वही गुरुवार को बीकोठी प्रखंड के लिए जिला परिषद की 02 सीटों के लिए 02 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया गया. इसमें क्षेत्र संख्या 02 से 01 तथा 11 से 01 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया. जिला परिषद के लिए नामांकन अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया गया.
BREAKING NEWS
27 आवेदन को किया गया निरस्त
27 आवेदन को किया गया निरस्त प्रतिनिधि4 धमदाहाप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद व पंच सदस्यों के लिए आवेदनों की संवीक्षा गुरुवार को की गयी. इस क्रम में जिला परिषद के चार पदों के लिए सभी 58 आवेदन वैध पाये गये. वही पंच सदस्यों के 570 आवेदनों में से 15 आवेदन अवैध पाये गये. इससे पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement