13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रीफ न्यूज / न्यूज अपडेट

ब्रीफ न्यूज / न्यूज अपडेट 10 अप्रैल को सरहुल बाहा पूजा पूर्णिया. प्रमंडलीय आदिवासी छात्र युवा समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र बाल उद्यान में सरहुल बाहा पूजा का आयोजन 10 अप्रैल को किया गया है. दिन के 12 बजे पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित है. जबकि 02:30 […]

ब्रीफ न्यूज / न्यूज अपडेट 10 अप्रैल को सरहुल बाहा पूजा पूर्णिया. प्रमंडलीय आदिवासी छात्र युवा समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित राजेंद्र बाल उद्यान में सरहुल बाहा पूजा का आयोजन 10 अप्रैल को किया गया है. दिन के 12 बजे पूजा-अर्चना का कार्यक्रम आयोजित है. जबकि 02:30 बजे दोपहर से प्रसाद का वितरण होगा. सरहुल बाहा पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उरांव एवं सचिव महेश उरांव ने कहा है कि पूजा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हो, इसकी तैयारी अंतिम चरण है. नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की संख्या हुई 24पूर्णिया. सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में गुरुवार को भी एक मरीज भरती हुआ.इस प्रकार अब तक नशा मुक्ति केंद्र में कुल 24मरीजों का इलाज आरंभ हो चुका है. केंद्र के डॉक्टर एवं काउंसेलिंग की टीम पीड़ितों के इलाज में जुटे हुए हैं.गुरुवार की दोपहर एक मरीज नेवालाल चौक निवासी असिम कुमार सिंह(काल्पनिक नाम ) को परिजनों ने गंभीर अवस्था में केंद्र लाया.जहां कर्मियों ने उसका काउंसेलिंग कर उसका इलाज शुरु कर दिया है.इससे पूर्व बुधवार को कसबा प्रखंड के अकील मिश्रा को इलाज हेतु गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया था.उसे भी केंद्र में भरती कर इलाज किया जा रहा है. डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा आरंभपूर्णिया. बीएन मंडल विश्वविद्यालय जारी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में डिग्री पार्ट थर्ड की परीक्षा आरंभ हुई. इनमें से तीन परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में थे. बीएमएलटी लॉ कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में कुल 22 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली की परीक्षा में आवंटित 313 में से 302 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. जबकि द्वितीय पाली में आवंटित 323 में से 312 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वही पूर्णिया कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में आवंटित 766 में से 733 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 33 बच्चे अनुपस्थित पाये गये. समाचार प्रेषण तक द्वितीय पाली के उपस्थित बच्चों का आंकलन नहीं किया जा सका. वही महिला कॉलेज में दोनों पालियों में कुल 25 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में आवंटित 408 में से 400 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, 08 बच्चे अनुपस्थित पाये गये. जबकि दूसरी पाली में आवंटित 412 में से 395 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. 17 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये.फोटो – 7 पूर्णिया 19परिचय – महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से बाहर आती छात्राएंशांतिपूर्ण संपन्न हुई मध्यमा परीक्षापूर्णिया. जिला स्कूल स्थित केंद्र पर आयोजित मध्यमा की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में कुल 44 बच्चे अनुपस्थित पाये गये. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य नवल किशोर साह ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में आवंटित 290 में से 268 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 22 बच्चे अनुपस्थित पाये गये. वही दूसरी पाली की परीक्षा में भी आवंटित 268 बच्चों में से 268 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, 22 बच्चे अनुपस्थित पाये गये. गुरुवार को प्रथम पाली में सामान्य विज्ञान सैद्धांतिक तथा द्वितीय पाली में अतिरिक्त विषय की परीक्षा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें