जॉनी किड्स में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि4 पूर्णिया महबूब खां टोला स्थित जॉनी किड्स स्कूल में गुरुवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने किया. उन्होंने मशाल के साथ मैदान के चक्कर लगाये. जिसके बार गुब्बारों का गुच्छा आसमान में छोङा गया. आयोजन के दौरान गुरुवार को जोङा दौङ, मेढक दौङ, नींबू दौङ, बिस्कूट रेस आदि विधा में प्रतियोगिता हुआ. जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें आदित्य, रिद्धिसा, अनम, एलिना, नयामत, मो आयान, अर्ष, हर्ष, आराध्या, तेजस, सूरज, जूबिया, विदित, एकलव्य, विनायक, स्वास्तीक, काव्या, सानवी, अर्थ, आरोही, आयुष, समर, अंश, अंशुमान, उदिता, आरभ्य, अमिना, पंखुरी, संध्या, मो अनस, इशिका, अरनव, अस्का, पीहू, इथेन, रूची आदि शामिल हैं. मौके पर निदेशक श्री दास ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए खेलकूद भी आवश्यक है. इसी उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने बच्चों के मंगल भविष्य की कामना की.फोटो – 7 पूर्णिया 25,26परिचय-प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे
BREAKING NEWS
जॉनी किड्स में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
जॉनी किड्स में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि4 पूर्णिया महबूब खां टोला स्थित जॉनी किड्स स्कूल में गुरुवार को चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने किया. उन्होंने मशाल के साथ मैदान के चक्कर लगाये. जिसके बार गुब्बारों का गुच्छा आसमान में छोङा गया. आयोजन के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement