अवैध कारोबार में शामिल छह व्यक्ति फरार
Advertisement
लॉटरी कारोबारी सरगना मुकेश सहित दो गिरफ्तार
अवैध कारोबार में शामिल छह व्यक्ति फरार बंगाल से लाता था लॉटरी टिकट पूर्णिया : लॉटरी कारोबारी सरगना मुकेश कुमार सहित दो को सदर पुलिस ने खुश्कीबाग से रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अवैध लौटरी के कारोबार में संलिप्त अन्य छह व्यक्ति मौके से फरार हो गये. पुलिस ने दो लाख रुपये मूल्य के […]
बंगाल से लाता था लॉटरी टिकट
पूर्णिया : लॉटरी कारोबारी सरगना मुकेश कुमार सहित दो को सदर पुलिस ने खुश्कीबाग से रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अवैध लौटरी के कारोबार में संलिप्त अन्य छह व्यक्ति मौके से फरार हो गये. पुलिस ने दो लाख रुपये मूल्य के लॉटरी की टिकट गिरफ्तार व्यक्तियों से बरामद की है.
मुकेश रामबाग स्थित प्रोफेसर कॉलोनी का निवासी है. अन्य गिरफ्तार बीरबल कुमार सहनी मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर का रहनेवाला है. फरार व्यक्तियों में मुकेश का भाई सन्नी कुमार, खुश्कीबाग स्थित नागेश्वरबाग का राजू खान, कृष्ण कुमार महतो, चौहान टोला का विकास चौहान, विक्रम चौहान व
लॉटरी कारोबारी सरगना…
सुभाषनगर का सुरेश चौधरी बताया जा रहा है.
सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि लॉटरी के अवैध कारोबार में संलिप्त सभी छह लोगों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. श्री भारद्वाज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वर्षों से संचालित है लॉटरी का कारोबार :
खुश्कीबाग में अवैध लॉटरी बेचने का कारोबार वर्षों से चल रहा है. लॉटरी सरगना मुकेश का भाई सन्नी कुमार इस मामले में कई बार जेल की हवा खा चुका है. मुकेश को पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन वह हमेशा पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. रविवार को खुश्कीबाग में लॉटरी टिकट के बड़े डील की गुप्त सूचना पुलिस को मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर मुकेश व बीरबल को लॉटरी टिकट सहित दबोच लिया.
पश्चिम बंगाल से होता था कारोबार :
बताया गया है कि मुकेश व उसके गिरोह में शामिल लोग वर्षों से पश्चिम बंगाल से लॉटरी टिकट लाकर खुश्कीबाग व रामबाग में अन्य कारोबारियों को बेचता था. इन लोगों द्वारा अररिया, मधेपुरा, सुपौल व सहरसा जिलों में लॉटरी टिकट की आपूर्ति की जाती थी. कहा जाता है कि इस कारोबार में मुकेश शातिर था और पुलिस को चकमा देता रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement