17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओएसिस किंडरगार्टेन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

पूर्णिया : फोरस्टार बिजली कॉलोनी चौक सुभाषनगर स्थित ओएसिस किंडरगार्टेन में स्कॉलरशीप टेस्ट व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में नवनीत ड्राइंग व मुथुट फाइनंस कंपनी भी सहयोगी बनी. चित्रकला में जूनियर वर्ग में एलकेजी के मायरा ने प्रथम, दिव्या व सुस्मिता ने द्वितीय तथा सुस्मिता, सोनी व गोल्डी ने […]

पूर्णिया : फोरस्टार बिजली कॉलोनी चौक सुभाषनगर स्थित ओएसिस किंडरगार्टेन में स्कॉलरशीप टेस्ट व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में नवनीत ड्राइंग व मुथुट फाइनंस कंपनी भी सहयोगी बनी. चित्रकला में जूनियर वर्ग में एलकेजी के मायरा ने प्रथम, दिव्या व सुस्मिता ने द्वितीय तथा सुस्मिता, सोनी व गोल्डी ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसके अलावा यसस्वी, ओमप्रकाश, सोनी व सूरज को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. वही सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में छठी कक्षा के अनूज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

उसे कंपनी की ओर से मुंबई में होने वाले ग्रैंड इवेंट के लिए चुना गया. बताया कि छात्र के हवाई जहाज यात्रा का टिकट और होटलखर्च भी कंपनी वहन करेगी. मौके पर विद्यालय के निदेशक ने शहीदों के परिवार से संबंधित लोग तथा पुलिस, सेना व भारत सरकार के कर्मियों के बच्चों को विद्यालय में नामांकन शुल्क में 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के समर्थन में बच्चियों के नामांकन पर भी 50 फीसदी की स्कॉलरशीप की घोषणा की.

बताया कि दोनों छूट 06 से 10 अप्रैल के बीच नामांकन कराने पर मान्य होगा. उन्होंने बिहार सरकार के नयी उत्पाद नीति का भी स्वागत किया. कहा कि शराबबंदी बेहतर समाज निर्माण की ओर सराहनीय कदम है. उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की.

पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ एसपी कार्यालय
पुलिस-पब्लिक में हो रही हाथापाई व समझाते एसपी अश्विनी कुमार.
गिरफ्तारी की सूचना सुपौल पुलिस द्वारा दी गयी थी या नहीं, इसकी जानकारी ली जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
अश्विनी कुमार, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें