19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के अड्डे पर छायी रही वीरानगी

पूर्णिया : कल तक जहां सुबह से लेकर देर रात तक जाम टकराता था और कोलाहल की स्थिति रहती थी, लोग पैदल चल कर तो आते थे, लेकिन लड़खड़ाते कदमों से या फिर किसी के सहारे से वापस लौटते थे, वहां शुक्रवार को वीरानगी छायी हुई थी. दिन के 12:30 बज रहे थे. बस स्टैंड […]

पूर्णिया : कल तक जहां सुबह से लेकर देर रात तक जाम टकराता था और कोलाहल की स्थिति रहती थी, लोग पैदल चल कर तो आते थे, लेकिन लड़खड़ाते कदमों से या फिर किसी के सहारे से वापस लौटते थे, वहां शुक्रवार को वीरानगी छायी हुई थी. दिन के 12:30 बज रहे थे.
बस स्टैंड के समीप स्थित एक देसी शराब के अड्डे पर एक अजीब किस्म का सन्नाटा पसरा हुआ था. अड्डे के दो कर्मचारी अकेले बैठे हुए थे. कर्मियों ने बताया कि गुरुवार के शाम में सारा स्टॉक समाप्त हो गया. लिहाजा प्रशासनिक महकमे को जब्ती की जरूरत नहीं पड़ी.
इस दौरान दो व्यक्ति अड्डे की गेट पर तो पहुंचे, लेकिन गेट पर लगी सूचना को पढ़ निराश वापस लौट गये. दिन के 01:30 बजे भट्ठा बाजार स्थित देसी शराब का अड्डा वीरान था. मुख्य द्वार बंद था और उसके अंदर मौजूद कर्मी और संचालक भविष्य की रणनीति बनाने में जुटे रहे. एक पिक अप वैन पर कुछ सामान लादा जा रहा था. वहीं मुख्य द्वार के पास स्थित भुजा की दुकान पर भी ताले लटक रहे थे.
बेरोजगार हो गये चखना विक्रेता : देसी शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद इस पेशे से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं. देसी शराब के अड्डे पर कम से कम 04 लोगों को रोजगार मिला हुआ था, जबकि विदेशी शराब की दुकान पर कम से कम 03 लोग काम पा रहे थे. लिहाजा ऐसे लोग अब बेरोजगार हो चुके हैं.
बस स्टैंड के देसी भट्ठे पर पिछले 30 वर्ष से नौकरी कर रहे हीरालाल ने बताया कि अब कोई दूसरी नौकरी भी नहीं कर सकते हैं, समझ में नहीं आता क्या करें. जबकि भट्ठा बाजार स्थित देसी अड्डा के पास बीते 38 वर्ष से चखना की दुकान चला रहे श्याम मंडल ने शुक्रवार को दुकान पर ताला लगा दिया. श्याम ने बताया कि उसके पिताजी ही यहां दुकान किया करते थे. बताया कि प्रत्येक दिन 200 से 250 रूपये कमा लिया करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें