रामपुर तिलक पंचायत के गोढियारी की घटना
Advertisement
पूर्णिया : चाचा की गला दबा कर हत्या
रामपुर तिलक पंचायत के गोढियारी की घटना आरोपी भतीजा प्रियांशु उर्फ गुड्डू जायसवाल गिरफ्तार पंचायत में तीन बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके थे श्यामदेव जायसवाल जानकीनगर : आपसी रंजिश में थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के गोढियारी टोला निवासी श्यामदेव जायसवाल(60) की गला दबा कर हत्या शुक्रवार की देर रात कर दी गयी. पुलिस […]
आरोपी भतीजा प्रियांशु उर्फ गुड्डू जायसवाल गिरफ्तार
पंचायत में तीन बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके थे श्यामदेव जायसवाल
जानकीनगर : आपसी रंजिश में थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के गोढियारी टोला निवासी श्यामदेव जायसवाल(60) की गला दबा कर हत्या शुक्रवार की देर रात कर दी गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक के भतीजे प्रियांशु उर्फ गुड्डू जायसवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पूर्णिया : चाचा की…
मृतक के पुत्र प्रशांत जायसवाल के आवेदन पर कांड संख्या 31/16 दर्ज किया गया है. श्यामदेव जायसवाल अपनी पंचायत के तीन बार पैक्स अध्यक्ष रह चुके थे. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ कुंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक चंद्रप्रकाश व थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया.आरोपी से मृतक की पूर्व से थी दुश्मनी
मृतक के पुत्र प्रशांत जायसवाल के अनुसार छह महीने पूर्व प्रियांशु ने गेहूं और गुड़ चोरी कर लिया था. इसके बाद प्रियांशु ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी थी. चोरी की घटना को लेकर दोनों परिवार के बीच बातचीत और आवाजाही बंद थी. प्रशांत ने बताया कि उनके पिता दरवाजा पर अकेले सोते थे. बीती रात्रि उसी का फायदा उठा कर प्रियांशु ने अपने अन्य साथियों की मदद से उसके पिता की गला दबा कर हत्या कर दी. शनिवार की सुबह तकरीबन 6:30 बजे जब उन्हें जगाने उनकी पत्नी गयी तो वे मृत पाये गये.
क्रंदन से माहौल था गमगीन
मृतक श्यामदेव जायसवाल की 80 वर्षीया विधवा माता तारा देवी की करूण क्रंदन से उपस्थित लोगों का कलेजा भी पिघल उठा. रोती हुई तारा देवी कह रही थी ‘ हमरो बेटे संग जाय दय हो बाबू,आब केय कहते माय कतैय गेलेय’ . मृतक की पत्नी मीरा देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की पुत्री ममता जायसवाल, माया कुमारी, पुप्पा कुमारी एवं पुत्र प्रशांत जायसवाल की आंखें भी नम थी. हत्या की खबर को सुन कर सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग जमा हो गये. वहीं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने भी पीड़ित परिजनों से मिल कर सांत्वना दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement