13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक बंद, एटीएम भी खाली करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित

पूर्णिया : लगातार पांच दिनों तक बैंकों के बंद रहने से कारोबारी लोग परेशान हैं. शहर से गांव तक लगे एटीएम या तो बंद है या फिर अब उनमें राशि शेष नहीं रह गयी है. एक-आध एटीएम से पैसे निकल भी रहे हैं तो लंबी कतार से लोगों के हौंसले पस्त हो जा रहे हैं. […]

पूर्णिया : लगातार पांच दिनों तक बैंकों के बंद रहने से कारोबारी लोग परेशान हैं. शहर से गांव तक लगे एटीएम या तो बंद है या फिर अब उनमें राशि शेष नहीं रह गयी है. एक-आध एटीएम से पैसे निकल भी रहे हैं तो लंबी कतार से लोगों के हौंसले पस्त हो जा रहे हैं.
कारोबारी आंकड़ा रखने वालों की माने तो पांच दिनों तक बैकों के बंद रहने से व्यवसायिक व खुदारा बाजार में तकरीबन पैंतीस से चालीस करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा. बीते मंगलवार को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहा, फिर दो दिन होली की छुट्टी, शुक्रवार को गुडफ्राइडे, शनिवार को सेकेंड शटरडे और फिर रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
सोमवार को पांच दिन की बंदी के बाद ही बैंक के फाटक खुल सकेंगे. पांच दिनों की लंबी बंदी से किसान, मजदूर, व्यापारी, कारोबारी सहित दुकानदारों के कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है. कृषि मंडी से लेकर पूरा गुलाबबाग सुनसान पड़ा हुआ है. होली के त्योहार पर परदेश से घर लौटे लोग एटीएम कार्ड लेकर घूम रहे हैं. वहीं पैसे के अभाव में मंडी में खरीदार और व्यापारी नदारद है.
मंडी में 400 ट्रेलर मक्का बिक्री ठप : मक्का के कारोबार पर बैंकों के बंदी का व्यापक असर पड़ा है.
एक तरह जहां नये सीजन का नया मक्का किसानों द्वारा तैयार कर मंडी लाया गया है वहीं नगदी के अभाव में खरीदार नदारद है. ऐसे में किसान परेशान है और मजदूर बेरोजगार है. बुधवार और गुरुवार को दो दिन हुए होली संपन्न होने के बाद शुक्रवार को गुलाबबाग मंडी में तकरीबन 400 मक्का लदा वाहन खड़ा रहा लेकिन खरीदार नहीं होने के कारण किसान निराश दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें